मायानगरी मुंबई में हर रोज लाखों लोग आंखों में एक्टर बनने के सपने लिए आते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आज भी आउटरसाइडर्स के लिए करियर बनाना थोड़ा मुश्किल ही माना जाता है। हालांकि, कार्तिक आर्यन जैसे कई यंगस्टर्स ने इस बात को गलत साबित किया है। कार्तिक ने फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल ही में, उनकी फिल्म 'चंदू चैंपियन' रिलीज हुई है। इस फिल्म को कार्तिक के करियर की अब तक की बेस्ट फिल्म बताया जा रहा है। कार्तिक की गिनती अब बी-टाउन के सक्सेसफुल एक्टर्स में होती है और उनकी झोली में कई और फिल्में भी हैं। अब भले ही कार्तिक फिल्मों के लिए करोड़ों की फीस लेते हैं। लेकिन, डेब्यू फिल्म और एड के जरिए, उन्होंने काफी कम कमाई की थी। चलिए, आपको बताते हैं इस बारे में।
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन ने 'चंदू चैंपियन' का जमकर प्रमोशन किया था और इसके लिए, उन्होंने कई इंटरव्यूज भी दिए थे। उन्होंने एक बातचीत के दौरान, अपनी पहली कमाई का भी जिक्र किया था। कार्तिक की डेब्यू फिल्म 'प्यार का पंचनामा' थी। इस फिल्म के लिए उन्हें 70,000 रुपये मिले थे। कार्तिक ने इंटरव्यू के दौरान बताया, "मुझे याद है मैंने टैक्स पे करने के बाद फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के लिए 63,000 रुपये की कमाई की थी और मेरी पहली एड के लिए मुझे 1500 रूपये मिले थे।"
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन का इंडस्ट्री में कोई गॉड फादर नहीं है। वह पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और इसी दौरान, उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। एक सोशल मीडिया पेज के जरिए, न्यू कमर्स को कास्ट किया जाता था। ऐसे ही एक पेज से उन्हें पता चला था कि एक फिल्म के लिए, न्यू कमर्स की तलाश है और उसके ऑडिशन होने वाले हैं। कार्तिक ने ऑडिशन दिया और सलेक्ट भी हो गए। हालांकि, तब उन्हें नहीं पता था कि यह फिल्म कौन-सी है। लगभग 3 साल के स्ट्रगल के बाद कार्तिक को यह फिल्म मिली थी।
यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan House: किसी 5 स्टार होटल जैसा दिखता है कार्तिक आर्यन का घर, देखें फोटोज
कार्तिक आर्यन की कौन-सी फिल्म आपकी फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- आलीशान घर के अलावा इन महंगी गाड़ियों के मालिक हैं कार्तिक आर्यन
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।