सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहले इन एक्टर्स को डेट कर चुकी हैं कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी खूबसूरत के साथ-साथ बेहद टैलेंटेड हैं। हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी रचाई है। दोनों ने बिग फैट वेडिंग की है। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-02-14, 12:42 IST
kiara advani dating life

कियारा आडवाणी ने हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी भी उन्हीं की तरह बेहद खास है। क्या आप जानते हैं कि सिद्धार्थ से पहले कियारा किन एक्टर्स को डेट कर चुकी हैं? यह जानने के लिए अंत तक पढ़ें यह आर्टिकल।

कौन हैं कियारा आडवाणी?

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

कियारा आडवाणी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। कियारा ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। इसमें भूल भुलैया 2, शेरशाह और लक्ष्मी शामिल है। क्या आप जानते हैं कि कियारा का असली नाम आलिया था। उन्होंने सलमान खान के कहने पर ही अपना नाम बदला था।

स्कूल टाइम का प्यार

कियारा आडवाणी को अपने स्कूल टाइम में प्यार हुआ था। यह बात उन्होंने खुद एक मीडिया इंटरैक्शन में बताई थी। कियारा ने अपने बॉयफ्रेंड का नाम नहीं बताया था, लेकिन उन्होंने कहा कि यह रिश्ता बेहद प्यारा था। इसके आगे कियारा ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को उस समय डेट कर रहे थे और वह आज भी अच्छे दोस्त हैं।

मोहित मारवाह

कियारा ने बॉलीवुड में फिल्म फगली से डेब्यू किया था। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही मीडिया में यह खबर आने लगी की वह अपने को-स्टार मोहित मारवाह को डेट कर रही हैं। इस फिल्म के दौरान दोनों की बॉन्डिंग अच्छी हो गई थी। यहां तक कि दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका है, लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया और दोनों अलग हो गए।

इसे भी पढ़ें:3 दिन में Sidharth-Kiara ने पानी की तरह बहाया पैसा, जानें पूरी डिटेल

मुस्तफा बर्मावाला

kiara and mustafaमुस्तफा बर्मावाला से मशीन फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनकी हीरोइन कियारा आडवाणी थीं। शायद आपको न पता हो, मुस्तफा बर्मावाला डायरेक्टर अब्बास बर्मावाला के बेटे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जाता है कि कियारा आडवाणी उस समय मुस्तफा के साथ रिलेशनशिप में थीं। यह प्यार भी फिल्म से शुरू हुआ, लेकिन कुछ समय बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं। हालांकि, किसी को इस रिश्ते के टूटने के पीछे का कारण नहीं पता है।

इसे भी पढ़ें:Kiara Sidharth Love Story: कभी लंच तो कभी डिनर पर किया गया था सिद्धार्थ और कियारा को स्पॉट, जानें कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

वरुण धवन

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

कियारा आडवाणी का नाम वरुण धवन के साथ भी जुड़ चुका है। यह बात फिल्म कलंक की है, जिसके बाद से यह कहा जाने लगा कि वरुण और कियारा एक-दूसरे को पंसद करने लगे हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। इस बात पर दोनों ने यह बयान दिया था कि वह केवल अच्छे दोस्त हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा की लव स्टोरी

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

सिद्धार्थ और कियारा लस्ट स्टोरीज की रैप अप पार्टी में पहली बार एक-दूसरे से मिले थे। इसके बाद दोनों की मुलाकाते बढ़ती गईं और फिल्म शेरशाह में दोनों को एक-साथ देखा गया। इसके बाद से दोनों की डेटिं ग की खबरें मीडिया में फैल गई और दोनों को एक-साथ टाइम स्पेंड करते हुए भी स्पॉट किया गया।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP