कियारा आडवाणी ने हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी भी उन्हीं की तरह बेहद खास है। क्या आप जानते हैं कि सिद्धार्थ से पहले कियारा किन एक्टर्स को डेट कर चुकी हैं? यह जानने के लिए अंत तक पढ़ें यह आर्टिकल।
View this post on Instagram
कियारा आडवाणी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। कियारा ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। इसमें भूल भुलैया 2, शेरशाह और लक्ष्मी शामिल है। क्या आप जानते हैं कि कियारा का असली नाम आलिया था। उन्होंने सलमान खान के कहने पर ही अपना नाम बदला था।
कियारा आडवाणी को अपने स्कूल टाइम में प्यार हुआ था। यह बात उन्होंने खुद एक मीडिया इंटरैक्शन में बताई थी। कियारा ने अपने बॉयफ्रेंड का नाम नहीं बताया था, लेकिन उन्होंने कहा कि यह रिश्ता बेहद प्यारा था। इसके आगे कियारा ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को उस समय डेट कर रहे थे और वह आज भी अच्छे दोस्त हैं।
कियारा ने बॉलीवुड में फिल्म फगली से डेब्यू किया था। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही मीडिया में यह खबर आने लगी की वह अपने को-स्टार मोहित मारवाह को डेट कर रही हैं। इस फिल्म के दौरान दोनों की बॉन्डिंग अच्छी हो गई थी। यहां तक कि दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका है, लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया और दोनों अलग हो गए।
इसे भी पढ़ें:3 दिन में Sidharth-Kiara ने पानी की तरह बहाया पैसा, जानें पूरी डिटेल
मुस्तफा बर्मावाला से मशीन फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनकी हीरोइन कियारा आडवाणी थीं। शायद आपको न पता हो, मुस्तफा बर्मावाला डायरेक्टर अब्बास बर्मावाला के बेटे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जाता है कि कियारा आडवाणी उस समय मुस्तफा के साथ रिलेशनशिप में थीं। यह प्यार भी फिल्म से शुरू हुआ, लेकिन कुछ समय बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं। हालांकि, किसी को इस रिश्ते के टूटने के पीछे का कारण नहीं पता है।
View this post on Instagram
कियारा आडवाणी का नाम वरुण धवन के साथ भी जुड़ चुका है। यह बात फिल्म कलंक की है, जिसके बाद से यह कहा जाने लगा कि वरुण और कियारा एक-दूसरे को पंसद करने लगे हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। इस बात पर दोनों ने यह बयान दिया था कि वह केवल अच्छे दोस्त हैं।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ और कियारा लस्ट स्टोरीज की रैप अप पार्टी में पहली बार एक-दूसरे से मिले थे। इसके बाद दोनों की मुलाकाते बढ़ती गईं और फिल्म शेरशाह में दोनों को एक-साथ देखा गया। इसके बाद से दोनों की डेटिं ग की खबरें मीडिया में फैल गई और दोनों को एक-साथ टाइम स्पेंड करते हुए भी स्पॉट किया गया।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।