3 दिन में Sidharth-Kiara ने पानी की तरह बहाया पैसा, जानें पूरी डिटेल

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बीते दिन शादी के बंधन में बंध गए है। दोनों ने में जमकर खर्च किए है चलिए जानते है पूरी डिटेल।

sidharth malhotra and kiara advani wedding

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बीते दिन शादी के बंधन में बंध गए है। दोनों ने अपनी शादी काफी सीक्रेट तरीके से किया था। वहीं अब शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। शादी की तस्वीरों को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकती हैं कि कपल ने अपनी शादी काफी लग्जरी तरीके से किया है। कहा तो यह भी जा रहा हैं कि दोनों ने अपनी शादी में पानी की तरह पैसा बहाया है। चलिए जानें कपल की शादी से जुड़े कुछ खास बातें।

करीब 6 करोड़ रुपये खर्च किए

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कपल ने अपनी शादी में करीब 6 करोड़ रुपये खर्च किए है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी रचाई है। सूर्यगढ़ पैलेस वैसे तो एक किला है जिसे अंदर से बेहतरीन होटल का लुक दिया गया है।

84 कमरे किए थे बुक

सूर्यगढ़ पैलेस में हर कमरे का इंटीरियर और थीम एकदम अलग है। वहीं यह 5 स्टार होटल से भी महंगा है। अगर आप 3 बेडरूम वाला रूम लेंगे तो एक रात का आपको 1 लाख 30 हजार रुपये देना होगा। इस पैलेस में कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी शादी के लिए करीब 84 कमरे बुक किए थे।

इसे भी पढ़ेंःSidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ और कियारा की शादी में 7 नंबर क्यों है खास

70 से ज्यादा लग्जरी कारों का किया था इंतजाम

वही कपल मे सेलेब्स की सभी सुविधा का ध्यान रखते हुए करीब 70 से ज्यादा लग्जरी कारों का भी इंतजाम किया गया था। सामने आई तस्वीरों को देखकर यह कहना गलत नही होगा कि दोनों ने शादी काफी खास तरीके से रचाई है। सूर्यगढ़ में शादी करने का एक दिन का खर्चा डेढ़ करोड़ से लेकर 2 करोड़ तक है। उसी अंदाजे से तीन दिन का खर्च 6 करोड़ रुपए हो जाता है।

इसे भी पढ़ेंःSidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Photos: सिद्धार्थ और कियारा की शादी की तस्वीरें आई सामने

अन्य बॉलीवुड कपल्स ने भी खर्चे करोड़ो रुपये

  • विक्की-कैटरीना ने भी सवाई माधोपुर में 4 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
  • रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी में करीब 6 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
  • अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी शादी में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Pic Credit: Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP