सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंध गए हैं और इनका प्यार देखकर ही पता चलता है कि इनका रिश्ता एक जन्म का न होकर सात जन्मों का है। वास्तव में इनकी शादी की तारीख भी कुछ ख़ास है और अगर न्यूमेरोलॉजी की मानें तो ये साल 2023 जिसका कुल योग भी 7 ही है और ये नंबर केतु ग्रह से जुड़ा हुआ है।
इसलिए यह पूरा साल भाग्यांक 7 के लिए भी बहुत खास है। ये साल हर उस व्यक्ति के लिए ख़ास हो सकता है जिसका भाग्यांक या मूलांक 7 हो। हो सकता है कि सिद्धार्थ और कियारा ने भी अपनी शादी की तारीख यही सोचकर 7 रखी है। आइए न्यूमेरोलॉजिस्ट और टैरो कार्ड रीडर डॉ मधु कोटिया जी से जानें क्यों ख़ास है ये 7 नंबर और ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी में इसका क्या महत्व है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की जन्म तिथि 16 जनवरी 1985 है और उनका मूलांक 7 है। अगर हम उनकी जन्म तिथि के नंबर्स को एक साथ जोड़कर उसकी एकल संख्या निकालते हैं तो वो भी 7 ही आती है। 1+6=7 इसी वजह से सिद्धार्थ का मूलांक 7 नंबर है। इस संख्या के लोग स्वभाव से शर्मीले और अपने काम के लिए सजग होते हैं। ये किसी भी रिश्ते को बखूबी निभाते हैं और खासतौर पर इनका शादी का रिश्ता जन्म जन्मांतर तक चलता है।
इसे भी पढ़ें: Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Photos: सिद्धार्थ और कियारा की शादी की तस्वीरें आई सामने
अगर हम कियारा आडवाणी के भाग्यांक की बात करें तो उनका जन्मदिन 31 जुलाई 1992 को होता है और अगर हम उनकी जन्म तिथि का एकल अंक देखें तो वो 4 आता है। कियारा अपनी उम्र के 31वें साल में चल रही हैं जिसके योग का एकल अंक भी 4 आता है। सिद्धार्थ और कियारा दोनों के भाग्यांक 7 और 4 होने की वजह से यह बेस्ट कपल हैं।
अगर हम सिद्धार्थ और कियारा (सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का रिश्ता) की शादी की तारीख की बात करें तो ये 7 फरवरी 2023 है यानी कि 7+0 +2 +2 +0 +2 +3= 16 (1 +6 =7 ) इनकी शादी की तारीख में हमें एक बार फिर से एकल अंक 7 ही मिल रहा है जो इनके रिश्तेको बहुत ज्यादा मजबूत बनाता है। इस ख़ास तारीख में शादी होने की वजह से सिद्धार्थ और कियारा पर हमेशा इस नंबर का प्रभाव रहेगा और उनकी शादी हमेशा सफल रहेगी।
न्यूमेरोलॉजी के अनुसार साल 2023 का कुल योग 7 ही है। (2+0+2+3 = 7) इस नंबर को केतु का नंबर माना जाता है है। केतु इस साल कुछ लोगों पर मेहरबान रहेगा और सिद्धार्थ कियारा उन्हीं में से हैं क्योंकि इनकी शादी केतु के ही अंक में हुई है।
न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ मधु कोटिया जी के अनुसार संख्या 7 को अक्सर अंक ज्योतिष में एक आध्यात्मिक और आत्मनिरीक्षण संख्या माना जाता है। यह ज्ञान की खोज और जीवन के रहस्यों को समझने की प्यास का प्रतीक माना जाता है। एक शादी के संदर्भ में, यह सुझाव दे सकता है कि कियारा और सिद्धार्थ का रिश्ता व्यक्तिगत विकास में उनकी साझा रुचि और आत्म-खोज की दिशा में उनकी व्यक्तिगत यात्राओं के इर्द-गिर्द निर्मित रहेगा।
7 नंबर सौभाग्य और स्थिरता से भी जुड़ा है। एक शादी में, यह संकेत दे सकता है कि युगल विश्वास, प्रेम और आपसी समर्थन की ठोस नींव के साथ एक मजबूत और स्थायी रिश्ते का आनंद लेंगे। हालांकि, संख्या 7 एकांत और आत्मनिरीक्षण से भी जुड़ी है, जो कभी-कभी अकेलेपन या अलगाव की भावनाओं को जन्म दे सकती है। इन चुनौतियों से पार पाने के लिए, कियारा और सिद्धार्थ के लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि वे एक-दूसरे से जुड़े रहने और एक-दूसरे के साथ खुला संचार बनाए रखने के लिए सचेत प्रयास करें।
इसे भी पढ़ें: Sidharth-Kiara Wedding: शादी के कार्ड से लेकर कियारा के कलीरे तक, जानें शादी की सभी डिटेल्स
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी दोनों की जिंदगी में 7 नंबर बहुत मायने रखता है क्योंकि उनकी शादी की तारीख 7 है और इस साल का एकल योग भी 7 है। साल और शादी की तारीख का ये मिलान सिद्धार्थ और कियारा की शादी के लिए बहुत शुभ होने वाला है।
दोनों साथ में बहुत खुश रहेंगे और एक-दुसरे को समझते हुए आगे बढ़ेंगे। उनका जीवन 7 नंबर के प्रभाव से रोमांस से भरपूर होगा और उनकी केमिस्ट्री, प्यार और समर्पण से भरपूर रहेगी। ये दोनों आपस में ज्योतिष के अनुसार भी अच्छी संगतता रखते हैं क्योंकि इनकी राशियां एक दूसरे के अनुकूल हैं। ये एक दूसरे को भविष्य में भी ऐसे ही समझेंगे जैसे कोई और नहीं समझता है।
वास्तव में शादी की ख़ास तिथि और साल के प्रभाव से सिद्धार्थ और कियारा की भावी जिंदगी बहुत सुखमय रहेगी और दोनों एक साथ जीवन में बहुत उन्नति करेंगे। दोनों को हरज़िन्दगी की तरफ से शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Instagram.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।