Sidharth and Kiara Zodiac Compatibility: कैसा है सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का रिश्ता

Sidharth and Kiara Zodiac Compatibility: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही शादी करने वाले हैं। दोनों के बीच का प्यार किसी से छिपा नहीं है। आइए जानें इनकी राशि के हिसाब से इनके रिश्ते के बारे में। 

sidharth kiara compatibility zodiac

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बेहतरीन एक्टर होने के साथ एक क्यूट कपल भी हैं। काफी समय से ये दोनों अपने प्यार को लेकर चर्चा में आए हैं। जल्द ही ये क्यूट कपल सात फेरे लेने वाला है और इनका बंधन प्यार से शादी में बदलने वाला है।

दोनों के बीच का प्यार किसी से छिपा नहीं है और पब्लिक प्लेस में भी अक्सर ये साथ नजर आ ही जाते हैं। दोनों के फैंस उनकी जल्दी ही शादी का इन्तजार कर रहे हैं और आपमें से कई लोग ये भी जानना चाहते होंगे कि आखिर राशि के हिसाब से दोनों का रिश्ता कैसा हो सकता है।

हमने इस बात की जानकारी लेने के लिए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से राशि के अनुसार उनके रिश्ते के बारे में जानने की कोशिश की। आइए आपको भी बताते हैं कि अपनी राशि के हिसाब से उनका प्यार का रिश्ता कितना मजबूत हो सकता है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की राशि

sidharth zodiac sign

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्मदिन 16 जनवरी को होता है और इसके अनुसार उनकी राशि मकर है। इस राशि के लोग स्वभाव से हंसमुख होते हैं और दूसरों की हमेशा मदद करने वाले होते हैं। ये लोग जिस भी रिश्ते में जुड़ते हैं उसके लिए वफादार होते हैं।

सिद्धार्थ भी अपनी राशि के प्रभाव से हर एक रिश्ते के लिए बहुत ज्यादा वफादार हैं और इसी वजह से वो कियारा के लिए भी हमेशा वफादार रहेंगे और प्यार में हमेशा डेडिकेट रहेंगे। उनकी रिश्ते की अनुकूलता अभी भी साफ़ नजर आती है। मकर राशि के होने की वजह से हो जल्दी ही कियारा के प्रभाव में आ सकते हैं और उनकी हर एक बात मानेंगे।

इसे जरूर पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं सिद्धार्थ-कियारा, जानें किस दिन बजेगी शहनाई

कैसा है सिद्धार्थ का स्वभाव

मकर राशि के होने की वजह से सिद्धार्थ अपने जीवन को लेकर महत्वाकांक्षी, मेहनती, बहुत यथार्थवादी और व्यावहारिक हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने दृढ़ संकल्प और अपने व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते हैं। जब रोमांस की बात आती है, तो मकर राशि के लोग किसी भी राशि के लोगों के साथ अनुकूल हो सकते हैं।

कियारा आडवाणी की राशिkiara advani zodiac

कियारा आडवाणी का जन्मदिन 31 जुलाई को होता है और उनकी राशि सिंहहै। सिंह राशि के लोग किसी के सामने झुकते नहीं हैं और दूसरों पर राज करते हैं। अपने राशि के प्रभाव की वजह से ही कियारा प्यार के रिश्ते में भी सिद्धार्थ के दिल में राज करती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Sidharth-Kiara Wedding: कहां और कब होगी शादी? जानिए सारे अपडेट्स

कियारा आडवाणी का स्वभाव

सिंह राशि के लोग स्वभाव से उदार, निर्भीक एवं थोड़े अभिमानी होते हैं। जाहिर है कियारा आडवाणीकी राशि सिंह है तो उनका स्वभाव भी ऐसा ही है। सिंह राशि के लोग आमतौर पर दूसरों की मदद करने वाले होते हैं और दोस्ती में भी बहुत ज्यादा यकीन रखते हैं।

वो भले ही प्यार की पहल न करें लेकिन जिससे भी प्यार करते हैं उसके प्रति निष्ठावान होते हैं और उसे निभाते हैं। सिंह राशि होने की वजह से कियारा में भी ये सारे गुण मौजूद हैं।

कैसा है सिद्धार्थ और कियारा का रिश्ता

kiara siddharth compatibility

राशियों के हिसाब से सिद्धार्थ और कियारा एक परफेक्ट कपल हैं। उनका प्यार हमेशा सामने नजर आता है। मकर राशि के प्रभाव से जहां प्यार की पहल सिद्धार्थ की तरफ से होती है, वहीं कियारा सिंह राशि के प्रभाव से भले ही पहल कियारा की तरफ से न हो लेकिन वो सिद्धार्थ के साथ अटूट प्यार में हैं।

दोनों अपने स्वभाव और राशि की वजह से आपस में बहुत अच्छा रिश्ता रखते हैं और उनका बंधन अटूट है। इन दोनों को एक खूबसूरत जोड़ी माना जाता है और ऐसा इनकी साझेदारी के कारण है। मकर राशिवाले सामने वाले की भावनाओं की रिस्पेक्ट करते हैं और सिद्धार्थ ऐसे ही हैं। वहीं सिंह राशि की कियारा सिद्धार्थ पर पूरा भरोसा करती हैं।

सिद्धार्थ और कियारा को एक परफेक्ट कपल कहना गलत नहीं है और दोनों का प्यार भी अटूट दिखाई देता है।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

images: instagram.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP