Kiara Advani ने फिल्म 'फुगली' से रखा था बॉलीवुड में कदम, बेहद खास रहा है उनका करियर

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने साल 2014 में आई फिल्म 'फुगली' से बॉलीवुड में कदम रखा था इसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया था तो चलिए जानते हैं उनके करियर से जुड़ी हुई कुछ खास बातें। 

know about kiara advani bollywood career in hindi

कियारा आडवाणी का जन्म बेशक बिजनेसमैन फैमिली में हुआ था लेकिन उनका बॉलीवुड करियर बेहद खास रहा है। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड में कई सारी फिल्मों में काम किया है और उनकी कई सारी मूवीज हिट भी रह चुकी हैं। आज हम आपको बताएंगे कि बॉलीवुड में उनका करियर कैसा रहा है और उन्होंने कैसे अपना बॉलीवुड में करियर बनाया।

बचपन से था एक्टिंग से लगाव

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अशोक कुमार की पोती कियारा आडवाणी का जन्म 31 जुलाई 1992 को मुंबई में हुआ था। कियारा आडवाणी का असली नाम कियारा नहीं बल्कि आलिया आडवाणी है।

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

आपको बता दें कि बॉलीवुड में डेब्यू करते वक्त सलमान खान की सलाह पर उन्होंने अपना नाम बदल दिया था। वहीं बात करें उनकी फैमली की तो उनके पिता जगदीप आडवाणी बिजनेसमैन और मां जेनेवीव जाफरी एक शिक्षिका हैं।(कियारा और सिद्धार्थ की इन क्यूट फोटो को नहीं देखा होगा आपने)

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

बॉलीवुड और एक्टिंग में कियारा को बचपन से ही दिलचस्पी थी लेकिन कियारा आडवाणी ने अपनी पढ़ाई-लिखाई पर भी पूरा फोकस किया है।

फिल्म 'फुगली' से बॉलीवुड में कदम रखा

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

कियारा आडवाणी ने साल 2014 में फिल्म 'फुगली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। भले ही यह फिल्म ज्यादा नहीं चली थी लेकिन कियारा के लुक्स की तारीफ हुई थी। इस फिल्म के 2 साल बाद कियारा को 'एम एस धोनी:द अनटोल्ड स्टोरी' में देखा गया।( कियारा आडवाणी के पास ये हैं 5 सबसे महंगी चीजें)

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को भी बहुत पसंद किया गया। इसके बैक टू बैक कियारा ने कई सारी शानदार फिल्में जैसे लस्ट स्टोरीज वेब सीरिज, गुड न्यूज, जुग जुग जियो, इंदू की जवानी, शेरशाह, भूल भुलैया में भी काम किया। सबसे ज्यादा पहचान उन्हें शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'कबीर' से मिली थी।

इसी भी पढ़ें - Sidharth-Kiara Wedding: कहां और कब होगी शादी? जानिए सारे अपडेट्स

बेहद खास रहा है करियर

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

आपको बता दें कि कियारा ने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि 'मेरे लिए हर एक फिल्म मायने रखती है। मेरी पहली फिल्म ने मुझे इंडस्ट्री में कदम रखने का मौका दिया। लोग अधिकतर 'कबीर सिंह' और 'लस्ट स्टोरीज' का जिक्र करते हैं, लेकिन हर फिल्म का अपना एक महत्व है, जिसमें मेरी आने वाली फिल्में भी शामिल हैं इसलिए मैं सिर्फ किसी एक फिल्म को सारा श्रेय नहीं देना चाहती। मेरे लिए मेरा अब तक का पूरा सफर ही खास रहा है।'कियारा आडवाणी कई सक्सेसफुल मूवीज कर चुकी हैं और उनकी एक्टिंग के कई सारे लोग दिवाने हैं।

इसे भी पढ़ेंः कभी लंच तो कभी डिनर पर किया गया था सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी को स्पॉट, जानें कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

आपको एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के करियर के बारे में जानकर कैसा लगा हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP