बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी नई फिल्म ‘शेरशाह’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। यही नहीं फिल्म में इनकी एक्टिंग को भी काफी सराहा जा रहा है। बता दें कि कियारा बॉलीवुड में उन चंद एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो तेजी से उभर रही हैं। साल 2014 में फिल्म ‘फगली’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली कियारा आडवाणी अब तक कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
एक्ट्रेस इन 8 सालों में कई फिल्मों का हिस्सा रहीं, जिसमें से कई फिल्में सुपरहिट भी साबित हुई हैं। एक्टिंग के अलावा कियारा अपने स्टाइल और फैशन को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। एयरपोर्ट लुक हो या फिर प्रमोशन इवेंट तक में कियारा अपने लुक से हर किसी को इंप्रेस करती नजर आई हैं। कई बार उन्हें बेहद महंगी चीजों को कैरी करते हुए स्पॉट किया गया है। बता दें कि बेहद कम समय में लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली कियारा आडवाणी के पास महंगे हैंडबैग और कपड़े ही नहीं बल्कि कई ऐसी चीजें हैं, जिसकी कीमत लाखों-करोड़ों में है, आइए जानते हैं-
कियारा आडवाणी के पास महंगे और डिजाइनर बैग्स के कई शानदार कलेक्शन हैं। एक्ट्रेस के पास कई टॉप ब्रांड्स हैं, जिसमें Chanel, वैलेंटिनो टोट जैसे लग्जरी बैग शामिल हैं। बात करें व्हाइट Chanel बेल्ट बैग की तो इसकी कीमत लाखों में है। बता दें कि इस ब्रांड के बैग्स काफी महंगे होते हैं। इस बैग की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत 3,53,707 रुपये बताई जाती है। वहीं ब्लैक बेल्ट की बात करें तो इसकी कीमत करीबन 3.3 लाख रुपये बताई गई है।
इसे भी पढ़ें:Throwback: आखिर क्यों इंदिरा गांधी ने बैन करवाई थी फिल्म 'आंधी'
हैंड बैग्स की तरह कियारा आडवाणी के पास फुटवियर का भी शानदार कलेक्शन है। कियारा के पास ना सिर्फ महंगे हील्स हैं बल्कि काफी महंगे स्नीकर्स भी हैं। बात करें बूट्स की तो इसकी कीमत 70,000 रुपये बताई जाती है, वहीं स्नीकर्स की कीमत 46,603 रुपये बताई गई है। उनका ये स्नीकर्स Gucci ब्रांड का है। कियारा इन स्नीकर्स में कई बार स्पॉट हुई हैं।
कियारा आडवाणी का अपना मुंबई में फ्लैट है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। इंस्टेंट बॉलीवुड की रिपोर्ट के अनुसार, कियारा आडवाणी का फ्लैट मुंबई के महालक्ष्मी एरिये में है। यही नहीं कियारा ने अपने फ्लैट की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह पोज देती नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके इस फ्लैट की कीमत 14 से 15 करोड़ रुपये बताई जाती है।
कियारा आडवाणी के पास मर्सिडीज-बेंज E220D, जिससे वह अक्सर आती-जाती रहती हैं। एक्ट्रेस को अक्सर इस कार में स्पॉट किया जाता है। व्हाइट कलर की उनकी इस गाड़ी की कीमत लगभग 57.17 लाख बताई जाती है। रिपोर्ट्स की मानें तो, कियारा आडवाणी के पास मर्सिडीज-बेंज के अलावा एक बीएमडब्ल्यू कार भी है। बता दें कि कियारा फिल्मों में काम करने के अलावा कई एड में भी काम कर रही हैं। उनकी कमाई में बीते कुछ समय से काफी इजाफा हुआ है।
इसे भी पढ़ें:ऐश्वर्या राय को इस खास चीज को कलेक्ट करने का है शौक, जानकर आपको भी होगी हैरानी
कियारा आडवाणी का एयरपोर्ट लुक काफी खास होता है। एक्ट्रेस लाखों के आउटफिट में नजर आती हैं। उनका यह स्वेटशर्ट इस बात का सबूत है, इसकी कीमत 62 हजार बताई जाती है। यही नहीं एक्ट्रेस के पास 1 लाख की ब्लैक बरबेरी जैकेट भी है। जिसमें वह कई बार नजर आ चुकी हैं। जैकेट के अलावा कियारा आडवाणी के पास सनग्लास का भी शानदार कलेक्शन है। एक्ट्रेस एयरपोर्ट लुक को खास बनाने के लिए इन सनग्लासेस को अक्सर कैरी करती हैं।
उम्मीद है कि आपको कियारा आडवाणी से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।