बॉलीवुड के ये मशहूर सिंगर्स आजमा चुके हैं एक्टिंग में अपना करियर, जानें कौन रहा फ्लॉप और किसकी खुली किस्मत

आज हम आपको बॉलीवुड के उन महशूर सिंगर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक्टिंग में भी अपना दम दिखाया और यह भी जानेंगे कि किसे सफलता मिली और कौन एक्टिंग में फ्लॉप हो गया। 

Can a singer become an actor

एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए लाखों लोग बॉलीवुड की तरफ रुख करते हैं और अगर किस्मत साथ दे जाए तो फर्श से अर्श तक का सुनहरा सफर शुरू हो जाता है। जहां एक ओर आम लोग एक्टिंग में अपना हाथ आजमाते हैं तो वहीं, बॉलीवुड या एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई जानी-मानी शख्सियतें भी अपने अंदर के एक्टर को पर्दे पर दर्शाने का सपना रखती हैं। ऐसे कई बैकग्राउंड डांसर्स, स्टंटमेन या स्टंटवीमेन, डायरेक्टर्स, कोरियोग्राफर्स है जो एक्टिंग में एक न एक बार तो ट्राई जरूर मारते हैं। हालांकि कई सफल हुए हैं तो कई अधाकारी में बुरी तरफ पिटे भी हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बॉलीवुड के उन महशूर सिंगर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक्टिंग में भी अपना दम दिखाया और यह भी जानेंगे कि किसे सफलता मिली और कौन एक्टिंग में फ्लॉप हो गया।

हिमेश रेशमिया

himesh reshammiya acting career

हिमेश रेशमिया बॉलीवुड के मशहूर और जाने-माने सिंगर्स में से एक हैं। हिमेश के गानों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। जहां एक तरफ हिमेश ने अपनी आवाज से लोगों को अपना दीवाना बनाया है वहीं, एक्टिंग के जरिये भी हिमेश ने यह दीवानगी बढ़ाने की कोशिश की थी। हिमेश ने बतौर मेन लीड 'आपका सुरूर' फिल्म में काम किया था लेकिन न तो फिल्म लोगों के दिल जीत पाई और न ही हिमेश की एक्टिंग।

शर्ली सेतिया

'कोई वी नहीं', 'जब कोई बात' और 'तू जो मिला' जैसे गानों में अपनी आवाज देकर शर्ली सेतिया बॉलीवुड की मशहूर सिंगर बन चुकी हैं। वहीं, शर्ली ने एक्टिंग में भी किस्मत आजमाते हुए कई फिल्में की हैं जिनमें 'मस्का' और 'निकम्मा' जैसी मूवीज शामिल हैं। हालांकि शर्ली को एक्टिंग में एवरेज रेस्पोंस मिला था। दोनों ही फिल्मों में शर्ली की एक्टिंग को पब्लिक ने एक्सेप्ट किया, लेकिन इसके बाद भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

यह भी पढ़ें:बिग बॉस कंटेस्टेंट वड़ा पाव गर्ल ने बताया आखिर क्यों करती हैं अपने पिता से नफरत

दिलजीत दोसांझ

diljit dosanjh acting career films

दिलजीत दोसांझ उन सिंगर्स में गिने जाते हैं जो किसी भी पहचान के मोहताज नहीं। दिलजीत दोसांझ अपने गानों से जितना लोगों के दिलों में बसे हुए हैं उतना ही उनकी एक्टिंग को भी दर्शकों से खूब सराहना मिली है। दिलजीत दोसांझ ने रन्ना च धन्ना, जट एन जुलिएट 3 और जोड़ी जैसी पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ क्रू और गुड न्यूज़ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है और अपनी अदाकारी से लोगों के दिल में उतर गए हैं।

आप भी इस आर्टिकल के जरिये यह जान सकते हैं कि आखिर बॉलीवुड के वो कौन से जाने-माने सिंगर्स हैं जो एक्टिंग में भी अपना करियर आजमाने की कोशिश कर चुके हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: imbd, instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP