वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित इन दिनों बिग बॉस हाउस में नजर आ रही हैं। शो तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और इसी बीच कंटेस्टेंट्स के बीच भी जमकर लड़ाई- झगड़े देखने को मिल रहे हैं। बीते दिन नॉमिनेशन टास्क के दौरान घर वालों ने एक- दूसरे को नॉमिनेट किया तो वहीं कुछ घर वाले अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात करते नजर आए ।
चंद्रिका दीक्षित पिता को लेकर कही ये बातें
ऐसे में वड़ा पाव गर्ल नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित ने बताया, ''जब वह 6 महीने की थी, तब मम्मी गुजर गई, जिसके बाद उनके पिता ने उनका बिलकुल भी ध्यान नहीं रखा। उन्होंने कभी अपनी मां की शक्ल नहीं देखी है'।” उन्होंने आगे कहा, ''मेरी मां के गुजर जाने के बाद से ही मेरे पिता को शराब की लत लग गई थी। ऐसे में वह मुझे कभी किसी रिश्तेदार तो कभी किसी दूसरे रिश्तेदार के घर छोड़ देते थे।”
पिता के साथ नहीं है चंद्रिका का रिश्ता
चंद्रिका दीक्षित ने कहा, ''ऐसे में मेरे पास खाने तक के लिए खाना नहीं होता था। जो घर की बची एक रोटी होती थी, वह मैं अंत में खाती थी। यह सब जब मेरी नानी को पता चला तो उन्होंने मुझे अडॉप्ट किया''। दीक्षित आगे कहती हैं, ''उनके पिता ने कई शादियां की और उनके साथ उनका रिश्ता अच्छा नहीं था। इसलिए, वह अपने पिता से नफरत करती है।”
इसे भी पढ़ें-वड़ा पाव गर्ल बन सोशल मीडिया पर करती हैं राज, जानें Bigg Boss OTT 3 कंटेस्टेंट चंद्रिका दीक्षित से जुड़ी खास बातें
चंद्रिका दीक्षित ने शेयर की पर्सनल बातें
बिग बॉस के घर के अंदर रणवीर शौरी और मुनीषा खटवानी के सामनेचंद्रिका दीक्षितने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। ऐसे में वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। इन दिनों बिग बॉस हाउस में सभी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-बेहद आलीशान है इस बार का बिग बॉस का हाउस, देखिए जिम एरिया से लेकर बेडरूम की खास तस्वीरें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों