herzindagi
chargesheet against lawrence bishnoi

सलमान खान फायरिंग केस में हुआ बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से आने थे हथियार...जानिए क्या था पूरा मामला

Salman Khan house firing: सलमान खान को फिल्म की शूटिंग के दौरान मारना चाहते थे लॉरेंस बिश्नोई, चार्जशीट में साफ हुआ पूरा मामला...  
Editorial
Updated:- 2024-07-04, 14:52 IST

लॉरेंस बिश्नोई की गैंग सालों से सलमान खान को मारने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में वह हमेशा किसी ना किसी कारण अपने मिशन से फेल हो जाते हैं। हाल ही में सलमान के घर पर फायरिंग हुई थी। जिसके बाद से सलमान की सिक्योरिटी को बढ़ा दी गई है। अब फायरिंग मामले में पनवेल पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। चलिए जानते हैं चार्जशीट में क्या कुछ कहा गया है। 

चार्जशीट में क्या हुआ खुलासा

इस चार्जशीट में खुलासा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को सिद्दू मूसेवाला की तरह ही मारना चाहते थे। सलमान को फिल्म के शूटिंग के दौरान ही मारने की साजिश रची गई थी। उन्हें मारने के लिए 25 लाख की सुपारी भी दी गई थी। इस फायरिंग केस में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 गुर्गों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। 

सलमान को ऐसे मारना चाहते थे लॉरेंस 

was salman khan nearly killed by sharpshooter c

ये आरोपी पाकिस्तान से एके-47 राइफल, एके-92 राइफल और एम-16 राइफल जैसे हथियार खरीदना चाहते थे। इसके अलावा जिगाना पिस्तौल के लिए भी ऑर्डर दिया गया था। बता दें इसी हथियार से सिद्दू मूसेवाला की हत्या की गई थी। 

इसे भी पढ़ें- सलमान खान ही नहीं, बॉलीवुड का यह डायरेक्टर भी बन चुका है लॉरेंस बिश्नोई का टारगेट

सलमान को मारने की ऐसे रची साजिश

अपराधी केवल सलमान खान के घर पर ही नहीं बल्कि उनके फार्म और शूटिंग वाली जगहों पर भी नजर रख रहे थे। इसके लिए करीब 60 से 70 लोग को हायर किया गया था। सलमान की हत्या के लिए नाबालिक बच्चों को भी हायर किया गया था। ये सभी शूटर अभी भी पुणे, रायगढ़, नवी मुंबई, ठाणे और गुजरात में छिपे हैं। इस चार्जशीट में सलमान को मारने के बाद की प्लानिंग के बारे में भी बताया है। सभी हत्यारों को सलमान को मारने के बाद कन्याकुमारी आने को कहा गया था। वहां से बोट के जरिए उन्हें श्रीलंका ले जाया जाता। ऐसे में वह भारतीय पुलिस के हाथ नहीं लग पाते। 

इसे भी पढ़ें- बिश्नोई गैंग क्यों पड़ा है सलमान खान के पीछे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

Image Credit - instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।