एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने हाल ही में फ़िल्म ‘मित्रों’ से टीवी इंडस्ट्री से निकलकर बॉलीवुड में कदम रखा है। और अपनी इस जर्नी के बारे में बात करते हुए कृतिका ने कहा कि यह सबकुछ उनके लिए आसान नहीं था। लेकिन उन्होंने बहुत ही समझदारी से हर मुश्किल को पार किया है। अब तक उन्होंने जितने भी प्रोजेक्ट्स किये हैं उन्हें बहुत ही सोच समझ कर साइन किया है और ये भी उन तक आसानी से नहीं आए हैं।
कृतिका ने हमें यह भी बताया कि इस इंडस्ट्री में डिप्रेशन और स्ट्रेस बहुत जल्दी आ जाता है और लोग बहुत जल्दी हार मां जाता हैं। अपने बाद आए लोगों को खुद से आगे बढ़ता देख लोगों के अन्दर insecurity आ जाती है। इसके साथ साथ आप पर यह भी प्रेशर होता है कि आपकी ये सारी फीलिंग्स आपके चेहरे पर ना दिखे। इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के कृतिका के क्या फंडे हैं, आइये जानते हैं
रिजेक्शन सहना आना चाहिए
कृतिका ने हमें बताया कि वो मुंबई अपने छोटे भाई के साथ रहती हैं। उनका भाई इसी इंडस्ट्री अक हिस्सा बनना चाहता है मगर technical फ़ील्ड में। कृतिका कहती हैं कि इस इंडस्ट्री में हर फ़ील्ड का अपना स्ट्रगल है। किसी को काम बड़ी जल्दी मिल जता है तो कोई सालों मेहनत करता रहता है। मैं अपने भाई से भी यही कहती हूँ कि डिप्रेशन और हताशा तो होती ही है लेकिन आपको Patience रखना चाहिए। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि लोग आपको जज करेंगे ही, आपको रिजेक्ट भी करेंगे मगर, सब्र रखें। अंत में आपको समझ में आएगा कि जो होता है अच्छे के लिए होता है। कभी कभी तो हमें पता भी नहीं चलता कि हमें रिजेक्ट किया गया है। मेरे साथ ऐसा बहुत हुआ है कि मैंने ऑडिशन दिए हैं और कुछ रिप्लाई नहीं आया। महीनों बाद उसी प्रोजेक्ट को मैं टीवी पर देखती हूँ तो महसूस होता है कि मुझे इस काम के लिए रिजेक्ट किया गया था।
लोगों से पहले मिलो और फिर हां या ना का फैसला करो
कृतिका ने आगे कहा कि कुछ प्रोजेक्ट्स करने के बाद आपको लगता है कि अब काम अपने आप आपके पास चल कर आएगा। लेकिन, अपने काम को बहुत ही सोच समझ कर चुनों। जो लोग आपको ऑफर कर रहे हैं उस बारे में तुरंत फैसला मत लो। मैं कभी किसी को पूरी तरह सुने और समझे फैसला नहीं लेती। मुझे कोई रोल ऑफर होता है तो मैं पहले उनसे मिलती हूँ, उनकी और रोल की डिमांड को समझती हूँ और फिर हां या ना कहती हूँ। फ़ोन पर ही किसी काम के लिए मना कर देना बहुत गलत है। कृतिका ने बताया कि acceptance, patience और Maturity से ही आप इस इंडस्ट्री में सर्वाइव कर सकते हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों