इन दिनों सिनेमाघर से ज्यादा लोग ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी शाहरुख खान की फिल्म Dunki जो 21 दिसंबर को रिलीज हुई है। इस खास फिल्म को ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर आप इस फिल्म को देख सकती हैं।
Dunki कैसी फिल्म है
फिल्म डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही हैं। इस फिल्म की कहानी की बात करें तो तापसी पन्नू, शाहरुख खान और पांच दोस्तों पर बनी यह खास फिल्म की कहानी काफी जबरदस्त है। इस फिल्म में शाहरुख एक नहीं, बल्कि तीन अलग लुक में नजर आए है। शाहरुख की बाकी की फिल्मों से यह फिल्म काफी अलग है। फिल्म डंकी में शाहरुख के किरदार का नाम हैर्डी है।
Dunki ओटीटी पर कब होगी रिलीज
View this post on Instagram
शाहरुख खान की फिल्म डंकी का ओटीटी राइट्स जियो सिनेमा ने खरीद लिया हैं। ऐसे में शाहरुख की यह धमाकेदार फिल्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की जाएगी। मशहूर निर्देशक राजकुमार हिरानी की यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई हैं। हालांकि अभी तक यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज नहीं हुई हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म फरवरी के दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स दोनों करीब 230 करोड़ में बिके हैं।
इसे भी पढ़ें:Dunki:'जवान' के बाद 'डंकी' में 1 नहीं, बल्कि इतने लुक्स में नजर आएंगे शाहरुख खान, अलग होगी हर लुक की कहानी
Dunki वर्ल्डवाइड कलेक्शन
शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी खास रहा है। फिल्म 'पठान' और 'जवान' दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। वहीं फिल्म डंकी ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रही हैं। शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज के एक सप्ताह के अंदर ही वर्ल्डवाइड में 300 करोड़ के करीब बिजनेस बिजनेस कर लिया था। ऐसे में इस फिल्म को दर्शकों की और से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं।
इसे भी पढ़ें:Dunki Review: शाहरुख खान की फिल्म डंकी को फैंस दे रहे हैं स्टैंडिंग ओवेशन, जानें मूवी की 5 खास बातें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों