फ्री में फिल्मों का मजा उठाना चाहती हैं तो आपको जियो सिनेमा पर कुछ खास फिल्में देखना चाहिए। जियो सिनेमा एक ऐसा नेटवर्क है जहां पर आप चाहे तो कोई भी फिल्म फ्री में देख सकती हैं। ओटीटी के बाकी प्लेटफार्म पर फिल्म देखने के लिए प्लान लेना होता है, हालांकि जियो सिनेमा अपने ग्राहको को यह सुविधा मुफ्त में दे रही हैं। आज हम आपको बताएंगे कि किन फिल्मों को आप फ्री में देख सकती हैं।
आई लव यू एक बॉलीवुड रोमांस क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को आप चाहे तो जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। इस फिल्म में प्यार, बदला और धोखे के एक खास एंगल को दिखाया गया था। फिल्म में रकुल प्रीत के संग अक्षय ओबेरॉय और किरण कुमार भी हैं।
बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा की फिल्म सार्जेंट काफी खास है। इस फिल्म को आप चाहे तो जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकती हैं। अपने दमदार अभिनय के लिए लोकप्रिय एक्टर की फिल्म सार्जेंट को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। ऐसे में इस विकेंड आप इस फिल्म को देख लें।
शाहिद कपूर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो आपको एक बार जरूर देखना चाहिए। फिल्म की कहानी बस 24 घंटे का किस्सा है। इस किस्से को काफी बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। इस फिल्म को काफी अच्छी रेटिंग भी मिली हैं।
इसे भी पढ़ेंः कौन हैं रणदीप हुड्डा की होने वाली वाइफ लिन? शाहरुख खान के साथ भी कर चुकी हैं काम
प्यार, दोस्ती पर बनी यह खास फिल्म को आप फ्री में जियों सिनेमा पर देख सकती हैं। फिल्म में तीन जोड़ों की कहानी दिखाई गई थी। अविषेक घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। ऐसे में आप इस फिल्म को इस विकेंड देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली इनमें से कितनी फिल्में देखी हैं आपने?
ट्रायल पीरियड एक ऐसे परिवार की कहानी है जो सिंगल मदर अपने बेटे की परवरिश कर रही होती हैं। वहीं एक समय उनकी लाइफ में ऐसा भी आता है जब उनके बेटे को उसके पिता की याद आने लगती हैं। वह काफी उदास रहने लगते हैं। आप भी इस फिल्म को फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।