Dunki:'जवान' के बाद 'डंकी' में 1 नहीं, बल्कि इतने लुक्स में नजर आएंगे शाहरुख खान, अलग होगी हर लुक की कहानी

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' 21 दिसम्बर को रिलीज हो रही है। 'जवान' के बाद इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म में शाहरुख के कई लुक्स हैं, जो कहानी के हिसाब से नजर आएंगे।

 
dunki film shah rukh khan

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' 21 दिसम्बर को रिलीज हो रही है। आज Dunki Drop 2 आउट हुआ है। यह फिल्म का पहला गाना है। 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विकी कौशल, विक्रम कोचर और बोमन ईरानी जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं। फिल्म में कॉमेडी, रोमांस, इमोशन्स और ड्रामा सब कुछ है। यह फिल्म डंकी फ्लाइट के बारे में है। कहानी शाहरुख के उन चार दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लंदन जाना चाहते हैं। 'जवान' के बाद इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म में शाहरुख के कई लुक्स हैं, जो कहानी के हिसाब से नजर आएंगे। फिल्म 'डंकी' में शाहरुख के लुक्स के बारे में उनके को-एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बात की। 'डंकी' में किंग खान कितने रोल में नजर आने वाले हैं और किस तरह वह अपने किरदार में जान डालने के लिए मेहनत करते हैं, चलिए आपको बताते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें।

'डंकी' में शाहरुख खान का किरदार

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

डंकी में शाहरुख खान के साथ काम करने वाले अजय कुमार ने एक लीडिंग पब्लिकेशन हाउस को दिए इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी कई सारी जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में शाहरुख एक नहीं, बल्कि तीन-चार लुक्स में नजर आने वाले हैं। इससे पहले शाहरुख फिल्म जवान में भी कई लुक्स में नजर आए थे और उनके हर लुक को फैंस ने पसंद किया था। फिल्म डंकी में शाहरुख के किरदार का नाम हैर्डी है और उनके अलग-अलग लुक्स कहानी में उनके सफर के अलग-अलग हिस्सों पर देखने को मिलेंगे। इन लुक्स में शाहरुख को परफेक्ट दिखाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट की बड़ी टीम ने काफी मेहनत की है।

शाहरुख ने हर किरदार के लिए की है जमकर मेहनत

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख के को स्टार अजय कुमार ने बताया कि शाहरुख हर सीन के लिए जमकर मेहनत करते हैं। यहां तक कि लाइटिंग चेंज करने के लिए जो ब्रेक होते हैं, उनमें भी शाहरुख अपने सीन्स की रिहर्सल करते रहते थे। एक सीन के लिए शाहरुख ने 6 घंटे लगाकर 25 बार से ज्यादा रिहर्सल की। राजकुमार हिरानी ने भी एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि शाहरुख हर सीन को अलग-अलग तरीके से फोन पर शूट करते थे और उन्हें भेजा करते थे। इससे साफ पता चलता है कि शाहरुख फिल्म के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। मेकर्स को भी पूरी उम्मीद है कि यह शाहरुख की लगातार तीसरी बड़ी हिट हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Tiger Vs Pathan: इस दिन से शुरू होगी शाहरुख-सलमान की फिल्म की शूटिंग, स्क्रिप्ट से जुड़ी बड़ी अपडेट आई सामने

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP