त्योहारों के बाद बोरियत और खालीपन का अहसास होना बहुत ही लाजमी है। लेकिन, अगर आपको जरा-सी भी बोरियत का अहसास हो रहा है, तो यहां आपके लिए हम एंटरटेनमेंट से भरपूर तोहफा लेकर आए हैं। जी हां, नवंबर के महीने में बैक-टू-बैक कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। इस महीने ओटीटी पर बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्मों का भी मेला लगने वाला है।
अगर आप साउथ फिल्मों के एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर और रोमांस की फैन हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। नवंबर में ओटीटी पर देवरा से लेकर विस्वम तक, कई बेहतरीन साउथ इंडियन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। अब आप चाहे तमिल सिनेमा की शौकीन हों या तेलुगु सिनेमा के, इस महीने आपके लिए एंटरटेनमेंट का भरपूर इंतजाम है।
नवंबर में OTT पर रिलीज होंगी ये कमाल की साउथ इंडियन फिल्में
देवरा
जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की देवरा, सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की कहानी एक गांव के सरपंच के बेटे पर बेस्ड है, जो अपने पिता के मकसद को पूरा करना चाहता है और पूरी तरह से तस्करी को खत्म करना चाहता है। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर देवरा फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। बता दें, अभी यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में ही आ रही है।
इसे भी पढ़ें: ओटीटी पर जरूर देखें सस्पेंस से भरपूर साउथ की ये फिल्में, हिल जाएंगे दिमाग के तार
वेट्टैयन
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक साथ 33 साल बाद नजर आए हैं। वेट्टैयन फिल्म की कहानी एक स्कूल टीचर के मर्डर से शुरू होती है और एक पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है। वेट्टैयन फिल्म में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन के साथ राणा दग्गुबाती और फहाद फासिल ने लीड रोल निभाया है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को 8 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में देखा जा सकता है।
ARM (Ajayante Randam Moshanam)
मलयालम पीरियड एक्शन ड्रामा ARM की जबरदस्त कहानी का फिल्मी फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में टोविनो थॉमस ने लीड रोल निभाया है। ARM की कहानी मल्टी-जनरेशनल है और तीन युगों को दिखाती है। एक्शन ड्रामा फिल्म में 1900, 1950 और 1990 के उत्तरी केरल के रहने वाले तीन नायक दिखाए गए हैं, जो एक कीमती कलाकृति की रक्षा कर रहे हैं। इन तीनों की कहानी कब और कैसे मोड़ लेती है यह आप 8 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकती हैं।
स्वैग
हसिथ गोली द्वारा निर्देशित स्वैग फिल्म की कहानी दिल छू लेने वाली है। स्वैग की कहानी भवभूति नाम के एक पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हंसी-खुशी के साथ अपनी लाइफ जी रहा होता है। लेकिन, फिर उसकी पर्सनल लाइफ में ऐसा तूफान आता है, जिसके बाद उसका पत्नी के साथ सेपरेशन हो जाता है। स्वैग की कहानी यहीं खत्म नहीं होती बल्कि एक वंश के मातृसत्ता से पितृसत्ता में परिवर्तित होने के बारे में भी बताती है। कमाल की कहानी वाली इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है।
विस्वम
टॉलीवुड स्टार गोपीचंद की लेटेस्ट थ्रिलर फिल्म विस्वम भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 1 नवंबर को रिलीज हो गई है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे बेटे पर बेस्ड है, जो अपने पिता के सम्मान की रक्षा के लिए भारत लौटता है, जिससे वह उन्हें आतंकवादी साजिश से बचा सके। गोपीचंद का किरदार उन लोगों की सुरक्षा के लिए लड़ता दिखाई देता है, जिनकी सुरक्षा का उसे जिम्मा मिला है।
इसे भी पढ़ें: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें सस्पेंस और क्राइम से भरपूर साउथ की ये फिल्में
किष्किन्धा काण्डम्
रहस्य और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म की कहानी का एक-एक सीन रोंगटे खड़े कर देने वाला है। किष्किन्धा काण्डम् फिल्म की कहानी एक न्यूली मैरिड फॉरेस्ट ऑफिसर और सेना से रिटायर्ड उसके पिता पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब गांव में अजीबोगरीब घटनाएं होने लगती हैं और बाप-बेटे की जोड़ी घटनाओं के पीछे की वजह पता लगाने की कोशिश करती है। मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म किष्किन्धा काण्डम् ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर 1 नवंबर से स्ट्रीम हो रही है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों