दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। जाह्नवी ने बहुत ही कम समय में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सक्सेस हासिल की है।
दिग्गज-दिवंगत एक्ट्रेस और अपनी मां श्रीदेवी की तरह जाह्नवी कपूर सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में दमदार पहचान बना रही हैं। हाल ही में जाह्नवी कपूर ने जूनियर एनटीआर स्टारर देवरा से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी और पापा बोनी कपूर के रिलेशनशिप के बारे में बात की है।
View this post on Instagram
द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर जाह्नवी कपूर ने अपने पैरेंट्स यानी श्रीदेवी और बोनी कपूर के कल्चरल डिफरेंस पर बात की थी। दरअसल, कपिल शर्मा ने जाह्नवी का इंट्रोडक्शन करते समय बताया था कि उनकी मां यानी दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी साउथ से हैं और पापा बोनी कपूर नॉर्थ के हैं। इसके बाद कपिल शर्मा ने जाह्नवी से सवाल किया था कि उनमें मां-पापा में से किसकी ज्यादा क्वालिटी आई है।
कपिल शर्मा के सवाल पर जाह्नवी ने कहा था कि मैं सच बताऊं तो जब इस दुनिया में आई थी तो फैमिली के अंदर कल्चरल डिफरेंस ठीक से समझ नहीं पाई। क्योंकि, पापा ऑलरेडी कन्वर्ट हो चुके थे, वह सुबह उठकर आलू पराठा की जगह इडली सांभर खा रहे थे। उनकी आवाज में भी हल्का साउथ इंडियन एक्सेंट आ गया था।
जाह्नवी कपूर ने आगे बताया कि आखिरी में मम्मी (श्रीदेवी) एक नॉर्थ इंडियन की तरह झगड़ने लगी थीं। वह पापा के साथ जो बहस करती थी, वह एक पक्का नॉर्थ इंडियन तरह से करती थीं।
View this post on Instagram
कपिल शर्मा, शो में जूनियर एनटीआर से उनकी फेवरेट एक्ट्रेस के बारे में पूछते हैं। जवाब में जूनियर एनटीआर श्रीदेवी का नाम लेते हैं। इस पर सैफ अली खान बीच में रोककर रहते हैं कि वह साउथ की फेवरेट एक्ट्रेस के तौर पर श्रीदेवी का नाम लेने वाले थे। एनटीआर और सैफ की बातों पर कपिल कहते हैं कि इससे साबित होता है साउथ और नॉर्थ में कोई अंतर नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी और बोनी कपूर को करीब लाने का काम फिल्म मिस्टर इंडिया ने किया था। कहा जाता है कि जब बोनी कपूर मिस्टर इंडिया का ऑफर लेकर श्रीदेवी के पास गए थे, तब ही उन्होंने अपने दिल की बात बता दी थी। फिल्म में साथ काम करने के दौरान ही दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी और फिर श्रीदेवी-बोनी कपूर ने 2 जून 1996 को मंदिर में शादी कर ली थी। श्रीदेवी और बोनी की दो बेटियां हैं- जाह्नवी और खुशी कपूर।
दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की दोनों ही बेटियां फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं। जाह्नवी कपूर ने करण जौहर की फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था। धड़क के बाद, जाह्नवी कपूर घोस्ट स्टोरीज, गुंजन सक्सेना, रूही, गुडलक जैरी, मिली, बवाल, मिस्टर एंड मिसेज माही, उलझ और देवरा जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का दम दिखा चुकी हैं। इसके अलावा, जाह्नवी कपूर के बकट में कई बिग बजट फिल्में शामिल हैं।
वहीं, श्रीदेवी-बोनी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने हाल ही में जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में कदम रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, द आर्चीज के बाद खुशी कपूर अब नादानियां में भी नजर आ सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।