हॉरर फिल्में देखकर हो गई हैं बोर, तो वैम्पायर पर बनीं ये 7 फिल्में बना देंगी दिवाली की छुट्टियां मजेदार

क्या आप थ्रिलर और हॉरर फिल्में देखकर बोर हो गई हैं? क्या आप दिवाली की छुट्टियों में कुछ अलग करना चाहती हैं? तो यहां ऐसी 7 वैम्पायर फिल्मों के बारे में बताया जा रहा है, जो दिवाली की छुट्टियों को मजेदार बना देंगी। 
thrilling vampire movies on ott

हॉलीवुड में रोमांस, ड्रामा, एक्शन और थ्रिलर के साथ कमाल की हॉरर फिल्में भी बनती हैं। लेकिन आज हम यहां हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों के बारे में नहीं, बल्कि वैम्पायर पर बेस्ड फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं। वैम्पायरों की दुनिया हमेशा रोमांच और रहस्य से भरी रहती हैं।

वैम्पायर की अनोखी और रहस्यमयी शक्तियों वाली कहानियां किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर सकती हैं। अगर आपको खून-खराबा देखकर डर नहीं लगता है और हॉरर में ड्रामा का तड़का पसंद है, तो यहां हम 7 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको कभी हंसाएंगी, कभी डराएंगी और कभी सोचने पर मजबूर कर देंगी।

ये 7 वैम्पायर पर बेस्ड फिल्में करेंगी जबरदस्त एंटरटेनमेंट

डैम्पायर

hollywood vampire films

इस फिल्म की कहानी एक ठग के इर्द-गिर्द घूमती है। यह ठग अपने एक असिस्टेंट के साथ अलग-अलग जगहों पर घूमता है और नकली भूत भगाने का काम करता है। साथ ही यह ठग पिशाच शिकारी होने का ड्रामा भी करता है। इस फिल्म की कहानी एक फेमस कॉमिक बुक सीरीज पर बेस्ड है। डैम्पायर फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज देखने का है शौक? इस वीकेंड करें इन 7 को बिंज वॉच

डे शिफ्ट

साल 2022 में रिलीज हुई अमेरिकन एक्शन हॉरर कॉमेडी फिल्म डे शिफ्ट की कहानी खूब दिलचस्प है। डे शिफ्ट की कहानी एक मेहनती पिता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए पूल क्लीनर के भेष में वैम्पायर्स का शिकार और हत्या करता है।

द ट्वाइलाइट सागा

इस फिल्म की कहानी एक हाई स्कूल स्टूडेंट बेला स्वैन पर बेस्ड है, जिसे लगता है कि उसकी जिंदगी में कुछ खास नहीं होने वाला है। लेकिन उसकी जिंदगी में तब ट्विस्ट आता है जब वह एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट होती है। तब वहां उसकी एक रहस्यमयी लड़के से मुलाकात होती है, जो असल में वैंपायर होता है। द ट्विलाइट सागा फिल्म के अब तक चार पार्ट आ चुके हैं। इस फिल्म के सभी पार्ट्स को एप्पल टीवी और जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।

मिडनाइट मास

vampire movies on netflix

यह कमाल की कहानी वाली वेब सीरीज है, जिसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। मिडनाइट मास की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हत्या के बाद जेल से लौटा है। जेल से आने के बाद वह अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहने लगता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट फादर पॉल की एंट्री के बाद आता है, क्योंकि उसके बाद शहर में अजीब-अजीब चमत्कार और रहस्यमयी घटनाएं शुरू हो जाती हैं। अब क्या घटनाएं और चमत्कार होते हैं, यह आप सीरीज मिडनाइट मास में देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: ओटीटी पर जरूर देखें सस्पेंस से भरपूर साउथ की ये फिल्में, हिल जाएंगे दिमाग के तार

रेनफील्ड

यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी। कॉमेडी हॉरर फिल्म रेनफील्ड की कहानी एक वैम्पायर पर बेस्ड है, जो अपने बॉस ड्रैकुला की जरूरतों को पूरा करता है और उसके लिए नए-नए शिकार लाता है। रेनफील्ड फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

फ्राइट नाइट

साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म फ्राइट नाइट की कहानी चार्ली नाम के एक ऐसे शख्स पर बेस्ड है, जिसके पड़ोस में रहस्यमयी तरह से कई लोगों की मृत्यु हो जाती है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब चार्ली को पता लगता है कि उसका पड़ोसी वैम्पायर है। चार्ली की जिंदगी आगे कैसे बदलती है, यह आप फ्राइट नाइट फिल्म में देख सकते हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

नाइट टीथ

साल 2021 में रिलीज हुई अमेरिकी वैम्पायर थ्रिलर फिल्म की कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाली है। फिल्म की कहानी में एक ऐसे कॉलेज स्टूडेंट पर बनी है, जो लॉस एंजेलिस में दो रहस्यमयी महिलाओं के साथ पार्टी के लिए जाता है। कॉलेज स्टूडेंट की लाइफ में आगे क्या होता है, यह आप नाइट टीथ फिल्म देखकर पता लगा सकते हैं। नाइट टीथ फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP