herzindagi
image

Hollywood Horror Films: कमरे से बाहर निकलने में भी लगेगा डर, अगर देख ली हॉलीवुड की ये 5 हॉरर फिल्में

अगस्त में रिलीज में श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। हॉरर कॉमेडी स्टोरी से सजी इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। अगर आप बॉलीवुड से हटकर हॉरर फिल्में देखना चाहते हैं, तो यहां हम आपको हॉलीवुड की पांच टॉप भूतिया फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-11, 13:36 IST

सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग जोनर की फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। साल 2024 में रिलीज हुई तमाम फिल्मों में से हॉरर फिल्मों का बोलबाला रहा। साउथ की 'मुंज्या' के बाद 'स्त्री-2' और अब बॉक्स ऑफिस पर 'तुम्बाड़' की सिक्का चल रहा है। अगर आप हॉरर मूवी देखने के दीवाने हैं और बॉलीवुड, टॉलीवुड से हटकर फिल्मों को देखना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको हॉलीवुड की कुछ ऐसी हॉरर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अकेले में देखना नामुमकिन है साथ ही अगर देख भी लिया तो कमरे से बाहर नहीं जा पाएंगे। चलिए बताते हैं उन भूतिया फिल्मों के बारे में।

'बारबेरियन' (Barbarian)

जैक ग्रेगर के निर्देशन में बनी 'बारबेरियन' फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जॉर्जिना कैम्पबेल, बिल स्कार्सगार्ड और जस्टिन लॉन्ग ने काम किया है। 'बाबेरियन' की कहानी एक महिला के घर को किराए को लेने के बाद से शुरू होती है। महिला ने जिस घर को बुक किया था, उसमें पहले से कोई एक आदमी रह रहा होता है। किराए पर आने वाले दोनों व्यक्ति घर के अंदर छिपे रहस्य से अनजान होते हैं। 1 घंटे 42 मिनट की कहानी और मिस्ट्री आपके होश उड़ा सकती हैं। हॉरर फिल्म 'बारबेरियन' को आप नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।

'द कम्युनियन गर्ल' (The Communion Girl)

 साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'द कम्युनियन गर्ल' देखने के बाद आप अकेले बाथरूम नहीं जा पाएंगे। इसमें मुख्य भूमिका में   कार्ला कैंप्रा , आइना क्विनोन्स, मार्क सोलर और कार्लोस ओविदो नजर आए हैं। इस फिल्म की कहानी एक लड़की को दिख रही डॉल की वजह से खुद की हत्या करने से शुरू होती है। द कम्युनियन गर्ल के आगे की कहानी मई 1987 में सारा और रेबे नामक दोस्त नाइट पार्टी के लिए जाते हैं, जिन्हें वापस लौटते समय एक गुड़िया मिलती है। इस फिल्म की कहानी आपको कमरे में बंद रहने पर मजबूर कर सकती हैं। इसे आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-दिमाग घुमा देंगी ये हॉरर फिल्में,भूलकर भी न देखें अकेले

'स्माइल' (Smile)

'स्माइल' साल 2022 में रिलीज हुई अमेरिकी मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म है, जिसे पार्कर फिन के निर्देशन में तैयार किया गया है। लौरा हैज नॉट स्लेप्ट पर आधारित, इस फिल्म में सोसी बेकन एक डॉक्टर की भूमिका निभाती हैं, जो एक मरीज में आने वाली आत्माओं का गवाह है। इस फिल्म में जेसी टी. अशर , काइल गैलनर , काल पेन और रॉब मॉर्गन ने अभिनय किया है। इसे आप नेटफ्लिक्स, यूट्यूब पर देख सकते हैं। बता दें इस फिल्म को सबसे ज्यादा डरावनी फिल्मों में गिना जाता है

'हेरेडिटरी' (Hereditary)

साल 2018 में रिलीज हुई 'हेरेडिट्री' में टोनी कोलेट, एलेक्स वोल्फ, मिल्ली शापिरो, एन डाउड और गेब्रियल बर्न अभिनीत ने काम किया है। इस फिल्म की कहानी एक दुखी परिवार के इर्द-गिर्द दिखाई गई है, जिसमें एक के बाद एक की मौत हो जाती है। परिवार के लोगों की मौत आपके रोंगटे खड़े कर देगी। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

'प्रे फॉर द डेविल' (Prey for the Devil)

24 फरवरी 2023 को रिलीज हुई फिल्म 'प्रे फॉर द डेविल' की कहानी आपको पसीने छुड़ा देगी। फिल्म में एक यंग नन अपने पास्ट में हुई जर्नी से किस प्रकार सरवाइव करती हैं। फिल्म की कहानी के बीच में आने वाले टर्न आपको परेशान भी कर सकते हैं। प्रे फॉर दे डेविल को आप अमेजॉन पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-कंजूरिंग से भी ज्यादा डरावनी हैं भारत की ये रीजनल हॉरर फिल्में, अधिकतर लोग नहीं जानते इनकी कहानी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  
Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।