कई लोग हॉरर फिल्में रोमांच के लिए देखते हैं, तो कई को इनकी कहानी बहुत इंटरेस्टिंग लगती है। हॉरर फिल्मों के दीवाने पूरी दुनिया में मौजूद हैं, लेकिन कुछ ही ऐसी हॉरर मूवीज होती हैं जिनमें कहानी ही डरा देती है। ऐसी फिल्मों को ज्यादा स्पेशल इफेक्ट्स की जरूरत नहीं होती है। हम अधिकतर हॉलीवुड हॉरर फिल्मों की बात करते हैं, लेकिन भारत में भी कई ऐसी फिल्में बनती हैं जिनके बारे में कई लोग नहीं जानते। इनकी कहानी यूनिक भी होती है और आपको डरा भी सकती है।
अगर आपने अब तक रीजनल फिल्मों की ओर रुख नहीं किया है, तो चलिए आपको इनकी एक झलक दिखाते हैं।
1. कुमारी
भाषा- मलयालम
इस फिल्म की पटकथा कुछ-कुछ 'थुम्बाड' जैसी है जिसमें देवी का बेटा ही राक्षस बन जाता है। यहां भी देवी के दो बेटों और एस श्राप की कहानी है। फिल्म में लोक कथाओं को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है और कुमारी (फीमेल लीड) किस तरह से अपने घर के आस-पास हो रही घटनाओं का पता लगाने की कोशिश करती है वो ही कहानी है। इस फिल्म का हर किरदार आपको डरता और डराता दिख जाएगा। अगर आप भी दादी-नानी की राक्षस वाली कहानियों से डर जाते थे, तो इस फिल्म को जरूर देखें।
2. कंचना
भाषा- तमिल
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' इसी फिल्म का रीमेक है, लेकिन ओरिजनल फिल्म में ग्लैमर नहीं बल्कि असली डर दिखाया गया है। फिल्म की कहानी एक किन्नर की है जो अपने साथ हुए धोखे और हत्या का बदला लेने के लिए मरने के बाद भी आत्मा के रूप में आ जाता है। किस तरह से वह लड़का कंचना के रूप में बदला लेता है यही कहानी है। इस फिल्म के कई सीन्स आपको चौंका सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- गुजरात दंगे पर बनी कहानी का ट्रेलर हुआ आउट, बिग बॉस कंटेस्टेंट रणवीर शौरे कोर्ट से सवाल पूछते आए नजर
3. लपाछपी
भाषा- मराठी
नुसरत भरूचा की फिल्म 'छोरी' इसी फिल्म का रीमेक है। फिल्म में एक कपल को दिखाया गया है जो शहर वाले अपने घर से किसी वजह से गांव में चला जाता है। गन्ने के खेतों के बीच बना यह घर अपने आप में डरावना लगता है, लेकिन जिस तरह की घटनाएं इस फिल्म में होती हैं वह और भी ज्यादा डरावनी है। आखिर में जब भूत और रहस्य का सामना होता है तब कुछ और ही देखने को मिलता है।
4. अरुंधति
भाषा- तेलुगू
इस फिल्म में ऐतिहासिक भूत और लोककथा दोनों का ही संगम दिखाया गया है। एक बुरी आत्मा अपनी कैद से आजाद हो जाती है और तीन पीढ़ियों के बाद भी वह आत्मा लोगों को बुरी तरह से मार देती है। उसे रोकने की शक्ति सिर्फ अरुंधति में है जो खुद एक राजकुमारी है। पर यह कैसे होता है और वो आत्मा कौन है यही कहानी है।
5. यू-टर्न
भाषा- कन्नड़
इस फिल्म का रीमेक भी सेम नाम से बॉलीवुड में बन चुका है जिसमें अलाया एफ मुख्य भूमिका में हैं। असल में इस फिल्म में एक रोड एक्सीडेंट की कहानी है जो कुछ अजीब मोड़ ले लेता है। इस फिल्म में एक यू-टर्न से सभी एक्सीडेंट जुड़े हैं, लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है उसके बारे में जानकारी नहीं है। यू-टर्न की बात करें, तो इस फिल्म का सस्पेंस ही इसका सब कुछ है।
6. एर्जा
भाषा- मलयालम
प्रिया और उसका पति एक नए शहर में जाते हैं। वो अपने नए घर में एडजस्ट नहीं कर पाती है। एक दिन शॉपिंग करते समय उन्हें एक एंटीक बॉक्स मिलता है जिसे वो घर ले आती है। जैसे ही वो इस बक्से को खोलती है उसके आस-पास की चीजें बदल जाती हैं। इस बक्से में एर्जा का भूत होता है जो इन दोनों के पीछे पड़ जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- Munjya फिल्म में नजर आ रहे खूबसूरत गांव का देखना है नजारा, तो दोस्तों के साथ इस तरह प्लान करें ट्रिप
7. पिज्जा
भाषा- तमिल
एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय जिसे भूत-प्रेत पर बिल्कुल यकीन नहीं खुद को एक भूत बंगले के अंदर पाता है। वह किसी तरह से उस बंगले से बाहर तो आ जाता है, लेकिन फिर उसकी जिंदगी में अजीब घटनाएं होने लगती हैं। इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स हैं जिनके बारे में आपने सोचा ना होगा और कहानी भी बहुत दिलचस्प है।
8. शब भूतूरे
भाषा- बंगाली
अनिकेत के पिता एक मैग्जीन चलाते हैं जिसमें वो अजीब घटनाओं के बारे में लिखते हैं। उनकी मौत के बाद अनिकेत इस मैगजीन को बंद करने की कोशिश करता है, लेकिन उसे गांव के स्कूल का हेडमास्टर मिलता है और वह अजीब घटनाओं के बारे में बताता है। अनिकेत को धीरे-धीरे पता चलता है कि असल में बात कुछ और ही है।
ऐसी ही कई रीजनल फिल्में हैं जिनके बारे में कई लोग नहीं जानते, हम अपनी स्टोरीज के जरिए धीरे-धीरे आपको इन फिल्मों की कहानी बताते रहेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों