बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा 17 मई को अपना 39वां जन्मदिन मना रही है। नुसरत ने कम उम्र से एक्टिंग में दिलचस्पी लेना शुरु कर दिया था। अपनी दमदार एक्टिंग के कारण उन्हें काम मिलने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। नुसरत भरूचा का जन्म मुंबई में हुआ था हालांकि इस के बाद भी उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह कभी अभिनेत्री बन सकती हैं।
कहां से पढ़ाई की हैं नुसरत भरूचा
नुसरत भरूचा के पिता तनवीर भरूचा बिजनेसमैन हैं और मां तसनीम भरूचा होममेकर हैं। नुसरत अपने पेरेंट्स की इकलौती संतान हैं। ऐसे में नुसरत की पढ़ाई- लिखाई लीलावती बाई पोद्दार हाई स्कूल से हुई थी। इसके बाद अभिनेत्री ने ग्रेजुएशन जय हिंद कॉलेज मुंबई से की। बता दें वह ग्रेजुएशन के दौरान ही टैलेंट स्काउट कंपनी में काम करना शुरू कर दिया था।
टीवी शो से शुरू किया था करियर
ऐसे में साल 2002 में उन्हें 'किटी पार्टी' नामक टीवी शो में काम करने का मौका मिला। हालांकि लॉन्ग वर्किंग आवर्स और अपने फेलो स्टार्स के गलत व्यवहार के कारण उन्होंने वहां से काम छोड़ दिया। ऐसे ही कुछ साल थिएटर में काम करने के बाद अभिनेत्री ने एक ऐड कमर्शियल में काम किया।
इसे जरूर पढ़ें: फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से लेकर 'ड्रीम गर्ल' तक, जानें कैसे ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने की थी अपने करियर की शुरुआत
इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं नुसरत भरूचा
नुसरत भरूचा ने लगातार काम करने के बाद साल 2006 में उन्हें फिल्म 'जय संतोषी मां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हिंदी फिल्म के अलावा अभिनेत्री ने तेलगु फिल्म में भी काम किया है। कई फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें पॉपुलैरिटी 'प्यार का पंचनामा' सीरीज़ से मिली थी।
इसे जरूर पढ़ें:जानिए नुसरत भरूचा की जिन्दगी के जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit -instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों