Murder Mystery Web Series: मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज देखने का है शौक? इस वीकेंड करें इन 7 को बिंज वॉच

फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग जोनर पर आधारित फिल्में और सीरीज बनती रहती हैं। अगर आप मर्डर मिस्ट्री पर आधारित सीरीज देखना चाहते हैं, तो यहां पर हम आपको उन 7 सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी आपके रोंगटे खड़ी कर देगी।
murder mystery web series

क्या आप भी मर्डर मिस्ट्री के ट्विस्ट और टर्न से भरपूर वेब-सीरीज के दीवाने हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर दें? अगर हां, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहां आज हम आपको 7 ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप वीकेंड पर देख अपनी छुट्टियों को और भी रोमांचक बना सकते हैं। चलिए जानते हैं आप इन वेब सीरीज को कहां देख सकते हैं।

ये 7 मर्डर मिस्ट्री वाली वेब सीरीज कर देंगी इंप्रेस

'13 मसूरी' (13 Mussoorie)

साल 2018 को रिलीज हुई '13 मसूरी' अभिजीत दास द्वारा निर्देशित की गई एक भारतीय हिंदी -भाषा थ्रिलर टेलीविजन सीरीज है। इस वेब सीरीज में श्रिया पिलगांवकर , विराफ पटेल और नवीद असलम मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज का प्रीमियर 12 अक्टूबर 2018 को ओटीटी प्लेटफॉर्म वियू पर हुआ था। इस सीरीज की कहानी एक हिल स्टेशन पर हुए एक मर्डर की जांच के इर्द-गिर्द दिखाई गई है, जिसमें आने वाले ट्विस्ट और टर्न आपको आखिरी तक बांधे रखेंगे।

हसमुख (Hasmukh)

murder mystery web series hindi dubbed on amazon prime

इस सीरीज में वीर दास और रणवीर शौरी ने दमदार एक्टिंग से ऑडियंस को खूब इंप्रेस किया है। हसमुख सीरीज की कहानी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रहने वाले एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्टैंड अप कॉमेडियन बनना चाहता है। लेकिन उसे सक्सेस इतनी आसानी से नहीं मिलती है। हसमुख सीरीज की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब शख्स एक मर्डर कर देता है। अब वह मर्डर क्यों करता है और इसके बाद कहानी क्या मोड़ लेती है, यह आप नेटफ्लिक्स पर हसमुख देखकर पता लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ओटीटी पर जरूर देखें सस्पेंस से भरपूर साउथ की ये फिल्में, हिल जाएंगे दिमाग के तार

ईरु ध्रुवम (Iru Dhuruvam)

इस सीरीज की कहानी एक सनकी आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता है। लेकिन इस कहानी में शख्स सिर्फ गुस्सा नहीं होता है, वह नाराज करने वाले लोगों की आंखें निकाल लेता है। 9 एपिसोड की रोंगटे खड़े कर देने वाली सीरीज के ट्विस्ट एंड टर्न आपको आखिरी तक, स्क्रीन से चिपके रहने को मजबूर कर देंगे। ईरु ध्रुवम मर्डर मिस्ट्री सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकती हैं।

'मैनवत मर्डर्स' (Manvat Murders)

आशीष अविनाश पांडे के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'मानवत मर्डर्स' में मुख्य भूमिका में आशुतोष गोवारिकर , सई ताम्हणकर , मकरंद अनासपुरे , सोनाली कुलकर्णी , किशोर कदम और मयूर खांडगे ने अभिनय किया। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं। यह एक वास्तविक जीवन के मामले पर आधारित है जिसने भारत को झकझोर कर रख दिया।

प्रोजेक्ट 9191 (Project 9191)

13 musoorie web series on which ott

साइंस और टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इस सीरीज की कहानी खूब जबरदस्त है। प्रोजेक्ट 9191 सीरीज की कहानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर एल्गोरिदम, बिहेवियर प्रेडिक्शन, क्राइम प्रेडिक्शन का इस्तेमाल करके क्राइम को कम करने पर बात करती है। प्रोजेक्ट 9191 सीरीज में अभिषेक खान, सत्यजीत शर्मा और तृष्णा मुखर्जी अहम किरदारों में नजर आए हैं। इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: रातों की नींद उड़ा सकती हैं ये 3 डिस्टर्बिंग फिल्में

'बार्ड ऑफ द ब्लड' (Bard of Blood)

साल 2019 को रिलीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' एक जासूसी थ्रिलर टेलीविजन श्रृंखला है, जो बिलाल सिद्दीकी के इसी नाम के 2015 के जासूसी उपन्यास पर आधारित है । रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित इस सीरीज में इमरान हाशमी के साथ कीर्ति कुल्हारी , विनीत कुमार सिंह , जयदीप अहलावत और शोभिता धुलिपाला हैं। इस सीरीज की कहानी पूर्व-आईडब्ल्यू एजेंट की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। बार्ड ऑफ द ब्लड को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

'कैंडी' (Candy)

'कैंडी' एक भारतीय क्राइम थ्रिलर स्ट्रीमिंग टेलीविजन सीरीज़ है, जिसे आप वूट पर देख सकते हैं। इस सीरीज में रोनित रॉय , ऋचा चड्ढा , गोपाल दत्त , मनु ऋषि चड्ढा और ऋद्धि कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं। कैंडी वेब सीरीज की कहानी आपके होश उड़ा देगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP