इंडस्ट्री में कई तरह की फिल्में रिलीज होती हैं। जिनमें कुक हॉरर, रोमांटिक, एक्शन, थ्रिलर और कॉमेडी। ऐसे में हर किसी की फिल्मों को लेकर अपनी अलग पसंद होती हैं। यदि आप कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ शानदार एवरग्रीन कॉमेडी मूवीज की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। दशकों पहले आ चुकी इन फिल्मों को आज भी दर्शक उतना ही पसंद करते हैं। इतना ही नहीं आज भी इन फिल्मों के कुछ सीन्स देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।
यदि आप इस वीकेंड को मजेदार बनाना चाहती हैं, तो नीचे दिखाई गई इन फिल्मों की लिस्ट को फैमिली या पार्टनर के संग एक बार ओटीटी जरुर देख डालें। इन फिल्मों को देखकर आपका वीकेंड और भी ज्यादा खास बन जाएगा।
हेरा फेरी
साल 2000 में रिलीज हुई जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'हेरा फेरी' कॉमेडी के शौकीन दर्शकों की आज भी पहली पसंद है। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल की जबरदस्त कॉमेडी सबको हंसाने पर मजबूर कर दिया था। आप इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: साउथ की इन शानदार कॉमेडी मूवी को देखकर हो जाएंगे लोट-पोट, अब ओटीटी पर ही करें इन्हें एन्जॉय
नो एंट्री
साल 2005 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'नो एंट्री' भी कॉमेडी से भरपूर फिल्म थी। मूवी के साथ इसके गाने भी खूब पसंद किए गए थे। इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, सेलिना जेटली और बिपाशा बसु जैसी कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म तमिल फिल्म चार्ली चैपलिन का रीमेक थी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।
बधाई दो
भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म बधाई दो भी फैंस को एक से बढ़कर एक कॉमेडी सीन देखने को मिले थे। फिल्म की कहानी समलैंगिक, होमोसेक्सुअल जैसे मुद्दों को उजागर करती नजर आई है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
धमाल
साल 2007 में रिलीज हुई अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजय दत्त और संजय मिश्रा की इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को देखकर हर कोई हंसकर लोट पोट हो गया था। इस मूवी में एक भी लीड एक्ट्रेस नहीं थी। फिल्म के हर एक सीन ने हंसने पर मजबूर कर दिया है। इस मूवी का लुत्फ आप जी5 और अमेजॉन प्राइम पर उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे आप, महीने के आखिरी वीकेंड ओटीटी पर देखें ये कॉमेडी फिल्में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों