साउथ की इन शानदार कॉमेडी मूवी को देखकर हो जाएंगे लोट-पोट, अब ओटीटी पर ही करें इन्हें एन्जॉय

साउथ की कॉमेडी मूवी हमेशा ही बेहद शानदार होती हैं और अगर आप इन साउथ कॉमेडी मूवीज के फैन हैं तो अब आप इन्हें ओटीटी पर ही एन्जॉय कर सकते हैं।

best south indian comedy movie on ott in hindi

कॉमेडी फिल्में अधिकतर ऑडियंस द्वारा पसंद की जाती हैं। जब भी हम कोई फिल्म देखते हैं तो यही इच्छा होती है कि अच्छा वक्त बिताएं। ऐसे में कॉमेडी मूवी से बेहतर शायद ही कोई दूसरा ऑप्शन हो। हालांकि, यह एक ऐसा जोन है, जिसमें अच्छी फिल्में बनाना बेहद ही मुश्किल है।

सही समय पर सही पंच ही लोगों को गुदगुदाता है और किसी एक कॉमेडी फिल्म को बार-बार देखने की इच्छा हो, ऐसा अमूमन कम ही होता है। हालांकि, साउथ इंडस्ट्री में बेहतरीन कॉमेडी फिल्में बन रही हैं, जिन्हें दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है।

इस फिल्मों की कहानी से लेकर एक्टिंग तक ने दर्शकों का दिल जीता है। ऐसे में अगर आप भी साउथ में बनी मूवीज के फैन हैं और एक अच्छी कॉमेडी मूवी को घर बैठे देखना चाहते हैं तो आप ओटीटी पर इन्हें देख सकते हैं। जी हां, कई बेहतरीन साउथ कॉमेडी मूवीज अब ओटीटी पर अवेलेबल हैं, जिन्हें कभी भी देखा जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ मूवीज के बारे में बता रहे हैं-

जिगरथंडा (Jigarthanda)

साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म जिगरथंडा को काफी पसंद किया गया था। बॉबी सिम्हा, सिद्धार्थ, करुणाकरण, गुरु सोमसुंदरम, लक्ष्मी मेनन जैसे कलाकारों ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से समा बांध दिया था। हालांकि, जिगरथंडा कार्तिक सुब्बाराज की सिर्फ दूसरी फिल्म थी, लेकिन एक फिल्म निर्माता के रूप में उन्होंने खुद को साबित किया।

जिगरथंडा एक शॉर्ट फिल्ममेकर की कहानी है, जो एक फीचर फिल्म बनाने की इच्छा रखता है। इस फिल्म में कॉमिक टाइमिंग यकीनन बेहद ही कमाल की है। इस फिल्म को डिज्नी+हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-जानिए ओटीटी पर कब रिलीज होगी विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर

गीता गोविंदम (Geetha Govindam)

Jigarthanda

अगर आप ओटीटी पर एक बेहतरीन कॉमेडी साउथ मूवी देखना चाहते हैं तो आपको गीता गोविंदम को एक बार जरूर देखना चाहिए। इस फिल्म को परसुराम पेटला द्वारा डायरेक्ट किया गया। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ रोमांस भी है। जब यह फिल्म रिलीज हुई तो फैन्स ने इसे बेहद पसंद किया।

बता दें कि इस फिल्म को महज पांच करोड़ के बजट में बनाया गया था, जबकि फिल्म ने करीबन 132 करोड़ के करीब कमाई की थी। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा, रश्मिका मंदाना, सुब्बाराजू अहम रोल में नजर आए। आप इस फिल्म को डिज्नी+हॉटस्टार या जी5 पर देख सकते हैं।

अवने श्रीमन्नारायण (Avane Srimannarayana)

Avane Srimannarayana

साल 2019 में रिलीज हुईफिल्म अवने श्रीमन्नारायणने कॉमेडी को परदे पर एक अलग ही तरीके से पेश किया। इस फिल्म का निर्देशन सचिन बी रवि ने किया। यह फिल्म एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है। वह पुलिस अधिकारी दो भाइयों के हाथों से बचने की कोशिश कर रहा है जो एक दूसरे के खिलाफ हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Ramayan: जब दारा सिंह ने हनुमान बनकर बनाई थी हर किसी के दिल में जगह, 62 साल की उम्र में बिना कुछ खाए करते थे शूटिंग

वे सभी उस खजाने को पाने की होड़ में हैं जो पंद्रह साल पहले से छिपा हुआ है। इस मूवी को अगर आप एन्जॉय करना चाहते हैं तो आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP