Bigg Boss 17 Day 22 Written Updates: अंकिता लोखंडे ने खोली अपने पति विक्की जैन की पोल, कॉफी को लेकर घर में हुआ बवाल

बिग बॉस 17 में कल के एपिसोड में कॉफी को लेकर जमकर बहस हुई। जहां मुनव्वर की एक हरकत ने पूरे घर में बवाल कर दिया। वहीं, अंकिता लोखंडे अपने ही पति की पोल खोलती दिखीं।

 
bigg boss  day  written updates

Bigg Boss 17 में वीकेंड का वार में मनस्वी घर से बेघर हो गई हैं। सलमान खान की फटकार के साथ अरबाज खान और सोहेल खान ने 'संडे चिल' में सभी घरवालों को जमकर रोस्ट किया। अंकिता लोखंडे जहां एक तरफ अपने पति विक्की जैन के गेम की ही पोल खोलती हुई दिखीं। वहीं, दूसरी तरफ घर में कॉफी को लेकर जमकर घमासान हुआ। घरवालों के बीच बहसबाजी देखने को मिली। खासकर, विक्की जैन और मुनव्वर में जमकर झगड़ा हुआ। घरवाले अपने हिसाब से काफी हेर-फेर करने की कोशिश करते दिखे लेकिन बिग बॉस की चाल ने सबका गेम ही पलट दिया। चलिए आपको बताते हैं कि कल बिग बॉस के घर में क्या कुछ खास हुआ।

कॉफी को लेकर घर में हुआ बवाल

एपिसोड की शुरुआत में मुनव्वर और अंकिता के बीच बातचीत होती है। जहां अंकिता, मुनव्वर से कहती हुई नजर आती हैं कि उन्होंने घर से कभी कुछ नहीं चुराया है,बल्कि उन्होंने बिग बॉस हाउस में रिश्ते बनाए हैं। लेकिन इसके बाद मुनव्वर कैमरे पर दिखाते हैं कि इन लोगों ने कॉफी और संतरे चुराए हैं, लेकिन हम इस बात को हल्के में नहीं लेंगे। मुनव्वर, इसके बाद गार्डन एरिया में आते हैं। वह विक्की और अंकिता को कॉफी व संतरे दिखाते हुए कहते हैं उन्हें सच पता है। इसके बाद विक्की, अंकिता से कहते हैं कि वो लोग चीजों को सही से नहीं छिपा पाए। ऐश्वर्या और बाकी घरवाले मुनव्वर से कॉफी का डिब्बा मांगते हैं तो मुनव्वर उसे अपनी पैंट में डाल लेते हैं। इसके बाद घर में काफी बवाल होता है।

अंकिता लोखंडे ने खोली पति विक्की जैन की पोल

मुनव्वर से कॉफी वापिस मांगने के लिए विक्की जैन हाथ जोड़ लेते हैं। वहीं, अभिषेक कहते हैं कि मुनव्वर ने यह गलत किया है। उन्होंने कॉफी को पैंट के अंदर डाला। अब इस कॉफी को कौन पिएगा? इस पूरे मुद्दे को लेकर काफी बहसबाजी होती है। जिसके बाद मुनव्वर, अंकिता से कहते हैं कि आप तो कहती हैं कि आप हमेशा सच बोलती हैं, तो आप बता दो कि कॉफी आपने चोरी की है या आपके पास पहले से ही कॉफी पड़ी थी। विक्की जैन यहां अंकिता से सच बोलने को मना करते हैं और कहते हैं कि तू बोल दे कि कॉफी पुरानी है। लेकिन अंकिता विक्की की पोल खोलते हुए सच बोल देती हैं कि कॉफी चोरी की है।

यह भी पढ़ें- हिना खान से लेकर श्वेता तिवारी तक, अंकिता लोखंडे से पहले टीवी की ये बहुएं बिग बॉस में दिखा चुकी हैं अपना दम

बिग बॉस ने चली चाल

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस ने कॉफी को लेकर हुई बहस के बाद अपनी चाल से सारे घरवालों का गेम एक्सपोज कर दिया। अभिषेक कुमार ने राशन के बंटवारे के वक्त जो गलती की थी, उसके चलते उन्हें सजा मिली कि वह अब मकान नं 1 का कुछ भी राशन इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। उन्हें बेसिक राशन से ही काम चलाना होगा। आज घर में नॉमिनेशन्स होंगे। जिसका प्रोमो आउट हो चुका है।यह भी पढ़ें-Bigg Boss में हार कर भी जीत गए थे ये रनर अप्स, हुए थे विनर्स से ज्यादा पॉपुलर

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP