herzindagi
tv actresses in bigg boss

हिना खान से लेकर श्वेता तिवारी तक, अंकिता लोखंडे से पहले टीवी की ये बहुएं बिग बॉस में दिखा चुकी हैं अपना दम

अंकिता लोखंडे से पहले टेलीविजन की कई और बहुएं भी बिग बॉस में अपना दम दिखा चुकी हैं। इनमें से कुछ ने खिताब अपने नाम किया, तो कुछ ट्रॉफी तो नहीं जीत पाईं लेकिन सुर्खियों में खूब रहीं।
Editorial
Updated:- 2023-10-19, 14:18 IST

Bigg Boss 17 की शुरुआत हो चुकी है और शुरुआत के साथ ही घर में लड़ाई-झगड़े और नोक-झोक भी शुरू हो गई है। बिग बॉस के घर में इस बार कई सेलेब्स आए हैं, जिनमें अंकिता लोखंडे काफी चर्चा में हैं। अंकिता टेलीविजन का पॉपुलर चेहरा है और इस शो में उन्होंने अपने पति विकी जैन के साथ एंट्री की है। हालांकि, अभी शो की शुरुआत ही हुई है। ऐसे में अंकिता के गेम या फिर वह क्या कुछ घर में कर पाएंगी, इसके बारे में कमेंट करना थोड़ी जल्दबाजी होगा। वैसे बता दें कि अंकिता से पहले टीवी की कई बहुएं बिग बॉस के घर में अपना दम दिखा चुकी हैं। इनमें से कुछ ने खिताब अपने नाम किया, तो कुछ ट्रॉफी तो नहीं जीत पाईं लेकिन सुर्खियों में खूब रहीं।

हिना खान

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

हिना खान बिग बॉस 11 में नजर आईं थी और शो की रनरअप रही थीं। इस सीजन को टेलीविजन की एक और पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने जीता था। टेलीविजन की अक्षरा यानी हिना खान भले ही इस सीजन को जीत नहीं पाई थीं लेकिन पॉपुलरिटी के मामले में वह इस सीजन में सबसे आगे रही थीं। टास्क को करने में अपना दम दिखाना हो या फिर सलमान खान के सामने स्ट्रॉन्गली अपना ओपिनियन रखना, हिना खान इस शो में उभरकर सामने आई थीं। इस सीजन के बाद वह कुछ और सीजन्स में सीनियर और गेस्ट के तौर पर नजर आई हैं।

दीपिका कक्कड़

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस 12 का खिताब अपने नाम किया था। टेलीविजन की सिमर, दीपिका ने इस सीजन में काफी तारीफे बटोरी थीं। शो में कुछ लोगों से उनका विवाद भी हुआ और उनके कुकिंग स्किल्स ने भी बहुत सुर्खियां बटोरीं। 

श्वेता तिवारी

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

टेलीविजन की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी ने बिग बॉस 4 का खिताब अपने नाम किया था। इस सीजन में श्वेता तिवारी और डॉली बिंद्रा की लड़ाई शायद ही कोई भूला होगा। हालांकि, श्वेता तिवारी ने इस सीजन में खूब आंसू बहाए थे लेकिन वह मजबूत भी कम नहीं दिखाई दी थीं।

रुबीना दिलैक

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक भी बिग बॉस की स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं। रूबीना ने पूरे सीजन में लगभग हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी। शो में सलमान खान के साथ भी कई बार उनकी अनबन हुई। रुबीना अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए भी काफी फेमस हुई थीं।

तेजस्वी प्रकाश

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

टेलीविजन की नागिन यानी तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 जीता था। बिग बॉस के घर के अंदर ही उन्हें नागिन का ऑफर मिल गया था। तेजस्वी घर के अंदर करण कुंद्रा से अपने अफेयर के साथ और भी कई बातों के लिए चर्चा में रहीं।

यह भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ से लेकर श्वेता तिवारी तक, जानें अब क्या कर रही हैं बिग बॉस की फीमेल विनर्स?

प्रियंका चहर चौधरी

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka Chahar Choudhary (@priyankachaharchoudhary)

प्रियंका 'बिग बॉस 16' का हिस्सा रही थीं और वह एक ऐसी कंटेस्टेंट थी जो जब टॉप 3 से बाहर हुई तो फैंस के साथ-साथ सलमान खान भी हैरान हो गए थे। प्रियंका चहर चौधरी पूरे सीजन अपनी बिंदास ओपनियन को लेकर चर्चा में रहीं। घर में चाहे जो भी मुद्दा रहा हो, प्रियंका ने हर मुद्दे पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखी थी।

यह भी पढ़ें-  Bigg Boss 17 Episode 4 Written Updates: स्टेज पर झगड़ने के बाद अभिषेक का एक और 'ड्रामा', बिग बॉस हाउस में शुरू हुआ बवाल

 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।