herzindagi
priyanka chahar choudhary life after bigg boss

बिग बॉस के बाद बहुत बदल गई है प्रियंका चाहर चौधरी की लाइफ

प्रियंका चाहर चौधरी ने बिग बॉस के 16वे सीजन में काम कर खूब नाम कमाया। इस आर्टिकल में जानें कि बिग बॉस के बाद प्रियंका चाहर चौधरी की लाइफ कितनी बदल गई है और वो किन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-17, 10:19 IST

बिग बॉस सीजन16कीजब-जब बात होती है, तब-तब प्रियंका चाहर चौधरी का जिक्र किया जाता है। उन्होंने सीजन के दौरान बिना किसी डर के अपनी बात को हमेशा बेबाकी से रखा और फैंस के दिल में बहुत खास जगह बनाई है। यही कारण है कि उनके विजेता ना बनने के बाद हर किसी ने कहा कि प्रियंका ने शो नहीं लोगों का दिल जीता है। इस आर्टिकल में जानें इन दिनों प्रियंका चाहर चौधरी किन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं।

प्रियंका ने जीते ये अवार्ड्स

priyanka win these awards

प्रियंका चाहर चौधरी ने शक्ति अवार्ड्स 2023 में यूथ आइकन अवार्ड और आइकोनिक गोल्ड अवार्ड्स 2023 में सबसे स्टाइलिश टीवी पर्सनालिटी अवार्ड हासिल किया है। इस इवेंट के दौरान प्रियंका ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था जिसमें वो शानदार लुक में नजर आ रही थीं। अवार्ड हासिल करने के बाद बातचीत करते हुए प्रियंका ने कहा कि वो इस अवार्ड को पाकर बहुत खुश हैं और अपने फैंस का शुक्रिया करनी चाहती हैं।

इसे भी पढ़ेंःइन कंटेस्टेंट्स को हुआ बिग बॉस शो में प्यार, खूब चर्चा में रही इनकी लव स्टोरी

म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं प्रियंका

View this post on Instagram

A post shared by Play Dmf (@playdmfofficial)

बिग बॉस 16 के दौरान प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का रिलेशनशिप सभी को बहुत पसंद आया था। उनके गाने का नाम कुछ इतने हसीन नाम था जिसे यूट्यूब पर न्यूज लिखने तक 5.9 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। गाने में अंकित-प्रियंका की केमेस्ट्री कमाल की नजर आ रही है।

प्रियंका चाहर चौधरी ने खरीदी नयी कार?

priyanka buy new car

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका ने एक ब्रांड न्यू कार खरीद ली है। दरअसल बिग बॉस कंटेस्टेंट विकास मानकतला ने एक फोटो शेयर कर प्रियंका को बधाई दी। इसी फोटो में एक नयी कार नजर आ रही थी। बहराहरल प्रियंका ने अभी तक गाड़ी खरीदने से जुड़ी कोई बात खुद सामने नहीं रखी है।

इसे भी पढ़ेंःबिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी के बारे में जानें दिलचस्प बातें

लगातार मिल रहे हैं प्रोजेक्ट्स

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka Chahar Choudhary (@priyankachaharchoudhary)

प्रियंका चाहर चौधरी को खतरो के खिलाड़ी जैसे कई अलग-अलग शो और टीवी सीरियल के ऑफर मिल चुके हैं। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके पास मौजूदा समय में कई ऑफर हैं जिनके बारे में वो विचार कर रही हैं। इसके अलावा ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं को वो जल्द ही किसी मूवी में भी नजर आ सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।