चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 16वां सीजन शुरू हो चुका है। इस बार भी इस शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया है। ऐसे में इस बारी बिग बॉस हाउस में अंकित गुप्ता ने भी एंट्री मारी हैं। बात अगर अंकित गुप्ता की करें तो वह बाकी के सदस्य से काफी अलग है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको अंकित गुप्ता के लाइफ के जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने वाले हैं।
इन सीरियल में कर चुके हैं काम
बिग बॉस के हाउस की बात करे तो शुरुआत से ही अंकित गुप्ता शांत तरीके से गेम को खेलते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे कि वह बिग बॉस से पहले भी टीवी इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं। अंकित ने बालिका वधु जैसे सीरियल में काम किया है। इन सबके बाद उन्हें पहचान मिली थी चैनल V के 'Sadda Haq' में पार्थ का क़िरदार निभाकर। इस शो के बाद से ही उन्हें अच्छी पहचान हासिल हुई थी। इतना ही नहीं उन्होने इसके बाद 'उडारियां', 'कुंडली भाग्य' जैसे कई पॉपुलर शो में काम किया है।
पैसों की तंगी के कारण देते थेट्यूशन
View this post on Instagram
उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्में अंकित गुप्ता ने अपनी पढाई मेरठ से ही किया है। एक समय उनके पास पैसों की इतनी तंगी थी कि वह ट्यूशन दिया करते थे। जहां से वह ठीक- ठाक कमाई कर लेते थे। इतना ही नहीं उन्होने एक जमाने में कॉल सेंटर में भी काम किया था। काफी संघर्ष करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग करने का सोचा फिर वह दिल्ली आए कुछ महीने दिल्ली रहने के बाद वह मुंबई चले गए अपने करियर को आजमाने के लिए।
इसे जरूर पढ़ें-Bigg Boss 16: इस वीकेंड के वार घर से कौन होगा बाहर? जानने के लिए पढ़ें
बिग बॉस हाउस में दर्शक कर रहें है पसंद
बिग बॉस हाउस की बात करें तो भले ही अंकित काफ़ी चुप-चुप रहते हो लेकिन दर्शक उनके गेम को पसंद कर रहे है। बता दें, प्रियंका भी बिग बॉस 16 की दमदार कंटेस्टेंट रही हैं। शो के दौरान कई बार अंकित और प्रियंका के बीच एक तरफ़ा दोस्ती और प्यार को लेकर नोक-झोंक हुई है।
इसे जरूर पढ़ें-इन कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस शो मे लिया था सलमान खान से पंगा, चलते शो के दौरान किया बेघर
जानें कितनी हैं संपत्ति
वही अब की बात करें तो अपने मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर ने कई वर्षों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। अगर हम उनके नेटवर्थ की बात करें उनकी नेटवर्थ 10 करोड़ के लगभग है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Pic Credit : Ankit GuptaInstagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों