'बिग बॉस 16' का क्रेज लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में इस साल बिग बॉस के घर में आए सभी कंटेस्टेंट्स पर दर्शक जमकर प्यार लुटा रहे हैं। प्रियंका चाहर चौधरी भी इस साल शो में नजर आ रही हैं। दर्शक उन्हें काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम उनके लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें बताने वाले है, तो चलिए जानें।
राजस्थान के जयपुर में जन्म हुआ था प्रियंका चौधरी का हालांकि, प्रियंका ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में कर दी थी, लेकिन इन्हें पहचान कलर्स के शो 'उड़ारियां' में तेजो संधू के रूप में मिली थी। इन्हें कई अन्य शो में भी देखा जा चुका है। यह 'सावधान इंडिया' में भी नजर आ चुकी है।
बेहद कम लोग जानते है कि प्रियंका ने अपने करियर की शुरुआत इवेंट होस्टिंग से की थी। इसके साथ ही उन्होने कई पंजाबी वीडियोज में काम भी किया था। छोटे पर्दे से बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट बनना इतना आसान नहीं था लेकिन कहते है ना जहां चाह होती है राह भी वही होती हैं।
इसे भी पढ़ें:इन कंटेस्टेंट्स को हुआ बिग बॉस शो में प्यार, खूब चर्चा में रही इनकी लव स्टोरी
बिग-बॉस 16 के घर के अंदर आने के बाद जहां एक ओर प्रियंका ने दमदार कंटेस्टेंट के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। दर्शक उनके गेम को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। वहीं दूसरी ओर अंकित के साथ उनकी दोस्ती भी ख़ूब चर्चा में रहती है। अंकित और प्रियंका सीरियल उड़ारियां में साथ काम कर चुके हैं और अब बिग-बॉस के घर में भी साथ में हैं। ऐसे में दोनों की दोस्ती दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आती हैं।
इसे भी पढ़ें:बिग बॉस में आने के बाद इन कंटेस्टेंट्स ने अपने पार्टनर को छोड़ शो में शुरू की नई लव स्टोरी
सोशल मीडिया की बात करें तो प्रियंका चौधरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया करती हैं। उनकी फैंन फोलोइंग भी काफी शानदार है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।