टीवी सीरियल 'अनुपमा' सभी दर्शकों का मन लुभा रहा है। अब इस टीवी सीरियल को जल्द ही वेब सीरीज के रूप में देखने का मौका मिलने वाला है। दरअसल जल्द ही इस टीवी सीरियल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि इस टीवी सीरियल की 11 एपिसोड की एक वेब सिरीज तैयार की जाएगी, जिसमें पूरे टीवी सीरियल का जिस्ट होगा। अब जो लोग इस पॉपुलर टीवी सीरियल को नहीं देख पाए हैं, वह ओटीटी पर इसे देख कर आनंद उठा सकते हैं।
वैसे आपको बता दें कि पहली बार ऐसा हो रहा जब किसी टीवी सीरियल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस तरह से रिलीज किया जा रहा हो। हालांकि, पहले कुछ फेमस टीवी सीरियल्स के प्रीक्वेल और सीक्वेल्स आ चुके हैं, जिसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन फेमस कपल्स को हुआ था रियलिटी शो में प्यार, किसी ने कर ली शादी तो किसी का हो गया ब्रेकअप
साथ निभाना साथिया
वर्ष 2010 में आए टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' ने सभी दर्शकों के मन को छू लिया था। इस टीवी सीरियल में दो बहनों और उनकी सास की कहानी बताई गई है। यह टीवी सीरियल दोबारा भी अक्टूबर 2020 में शुरू किया गया था जिसमें आगे की कहानी बताई गई थी। हालांकि, बहुत ही कम समय में इसे बंद कर दिया गया। अब इसी सीरियल की आगे की कहानी 'तेरा मेरा साथ रहे' में दिखाई जा रही है।
ये हैं मोहब्बतें
वर्ष 2013 में आए टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' को सभी ने पसंद किया। इसे वर्ष 2019 तक टेलीकास्ट किया गया था। इसके बाद अब इस टीवी सीरियल की अगली कड़ी को नए अंदाज में 'ये हैं चाहतें' में दिखाया जा रहा है। इस टीवी सीरियल को भी बहुत ज्यादा दर्शकों का प्यार मिल रहा है। इसे टीवी सीरियल में लगभग हर पात्र बदल चुका है और कहानी भी नई है।
ससुराल सिमर का
वर्ष 2011 में शुरू हुए टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस टीवी सीरियल को टेलीविजन पर 8 वर्षों तक दिखाया गया। टीवी सीरियल 'बालिका वधु' के बाद इस टीवी सीरियल को टेलीविजन के इतिहास में सबसे ज्यादा चलने वाला टीवी सीरियल मान गया। वर्ष 2021 में एक बार फिर यह टीवी सीरियल नए कलेवर में टीवी स्क्रीन पर लौट कर आया और अभी भी चल रहा है।
नागिन
एकता कपूर के सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल 'नागिन' के बारे में सभी जानते हैं। इसके अब तक 6 सीक्वेल्स आ चुके हैं, हर बार आपको इस टीवी सीरियल में नई नागिन देखने को मिलती है। इस बार मुख्य नागिन की भूमिका में टीवी एक्ट्रेस एवं बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश को देखा जा रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: 'भाभी जी घर पर हैं' की नई अनीता भाभी के बारे में जानें
बालिका वधु
वर्ष 2008 में आए इस टीवी सीरियल ने सभी का मन मोह लिया था। मजे की बात तो यह है कि टीवी सीरियल 'बालिका वधु' को टीवी के इतिहास को सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला सीरियल माना जाता है। इस टीवी सीरियल का सीक्वेल, प्रीक्वेल और रीमेक तीनों ही आ चुके हैं। इतना ही नहीं, लॉकडाउन के समय इस टीवी सीरियल को दोबारा टेलीकास्ट भी किया गया था।
Recommended Video
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों