लोकप्रिय कॉमेडी टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' एक बार फिर से चर्चा में है। इस टीवी सीरियल में एक बार फिर से नई 'गोरी मेम' यानि अनीता भाभी की एंट्री हुई है। आपको बता दें कि पहले टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे इस किरदार को निभा रही थीं, मगर कुछ वक्त पहले ही उन्होंने यह शो छोड़ दिया। नेहा पेंडसे की जगह अब एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव को इस शो में अनीता भाभी का किरदार निभाने के लिए साइन किया गया है।
आपको बता दें कि शो में विदिशा श्रीवास्तव की अनीता भाभी के किरदार में ग्रांड एंट्री भी हो गई है। विदिशा के बारे में भी आपको बता दें कि वह इंडस्ट्री में नई नहीं हैं बल्कि अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत किए हुए उन्हें काफी वक्त बीत चुका है। आज हम आपको विदिशा श्रीवास्तव के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताएंगे-
कौन हैं नई विदिशा श्रीवास्तव?
विदिशा श्रीवास्तव की शक्ल बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम से काफी मिलती है, इसलिए उन्हें इंडस्ट्री में उनकी हमशक्ल के तौर पर भी जाना जाता है। मगर विदिशा श्रीवास्तव खुद भी एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। विदिशा एक्ट्रेस होने के साथ ही एक ट्रैवल ब्लॉगर भी हैं। इतना ही नहीं, फैशन के मामले में भी विदिशा किसी टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।
कहां से हैं विदिशा श्रीवास्तव?
विदिशा श्रीवास्तव टीवी सीरियल्स और कई साउथ की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, उनके बारे में अभी भी लोगों को ज्यादा नहीं पता है इसलिए लोग उन्हें साउथ इंडियन एक्ट्रेस के तौर पर अधिक जानते हैं। मगर आपको बता दें कि विदिशा उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से हैं। विदिशा ने इसी शहर से अपनी पढ़ाई पूरी की है और ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने पहले मॉडलिंग की और फिर वह एक्टिंग की दुनिया में आ गईं। विदिशा के परिवार में उनकी छोटी बहन शानवी श्रीवास्तव भी एक एक्ट्रेस हैं।
इसे जरूर पढ़ें: 'भाभी जी घर पर हैं' फेम एक्टर आसिफ शेख की रियल लाइफ फैमिली से मिलें
विदिशा श्रीवास्तव करियर?
विदिशा के करियर की बात की जाए तो उन्होंने मॉडलिंग से इस इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने एकता कपूर के टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में छोटी सी भूमिका निभाई थी। इसके बाद विदिशा ने साउथ की लगभग हर भाषा में फिल्में की हैं। विदिशा ने वर्ष 2007 में तेलुगु फिल्म में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ काम किया था। हालांकि, विदिशा ने 'मेरी गुड़िया', 'तुझसे है राब्ता', 'ये जादू जिन्न का', 'कहत हनुमान जय श्रीराम' जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।
शो के बारे में विदिशा श्रीवास्तव के विचार
'भाभी जी घर पर हैं' टीवी सीरियल को लेकर विदिशा श्रीवास्तव काफी खुश हैं। वैसे तो इस किरदार को सबसे पहले पॉपुलर एक्ट्रेस सौम्या टंडन और फिर नेहा पेंडसे निभा चुकी हैं और दोनों का ही एक्टिंग का अंदाज अलग था। वहीं अब विदिशा अनीता भाभी के किरदार में कैसे खुद को फिट करती हैं, यह तो सभी दर्शक देखना चाहते हैं, मगर विदिशा की माने तो वह इस किरदार को अपने अंदाज में प्ले करना ज्यादा पसंद करेंगी।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों