मूवी 'विक्की डोनर' से अपना डेब्यू करने वाली यामी भले ही फिल्मों में कुछ खास ना कर पाई हो लेकिन स्टाइल में उनका कोई जवाब नहीं। यामी अपनी खूबसूरती से दर्शकों का मन मौह लेती है। साथ ही यामी के पास एक और ऐसी अदा है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगती है और वो है यामी मासूमियत। यामी की मासूमियत अक्सर दर्शकों को बेहद पसंद आती है। ये तो बात हुई उनकी खूबसूरती की लेकिन यामी को ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहनना बेहद पसंद है। वह अक्सर अलग -अलग तरह की एथनिक ड्रेसेस के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती है। ये ट्रेडिशनल ड्रेसेस यामी की खूबसूरती को बढ़ाती है और उनके चेहरे की मासूमियत को बेहद सादगी से सवारती भी है। तो आइये देखते है उनके कई ट्रेडिशनल अवतार जिसमें वह बेहद कातिलाना लग रही है।
बॉलीवुड में मूवी 'विक्की डोनर' से अपना डेब्यू करने वाली यामी को ये अच्छे से मालूम है कि कैसे अपनी मासूमियत के साथ-साथ अपने स्टाइल को बरकरार रखा जाता है तभी तो यामी ने सबसे हटकर ये ब्लू कलर साड़ी के साथ मस्टर्ड कलर cape try किया जिसमें वह बेहद कमाल लग रही है। इस एथनिक ड्रेस को यामी ने चिल्ड्रन डे पर पहना था और इसे डिज़ाइनर अंजू मोदी ने डिज़ाइन किया। इस तरह का cape स्टाइल साड़ी आप भी try कर सकती है साथ ही अगर आप लिप्स को बोल्ड कलर दे तो आप किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी।
Read more: White color इस bridal season रहेगा trend मे, करीना के latest glamorous अवतार ने किया साबित
मूवी 'काबिल' की 'सु भटनागर' हो या 'विक्की डोनर' की 'आशिमा रॉय अरोरा' यामी ने बात साबित की है स्टाइल में वह किसी से कम नहीं है तभी तो यामी ने गोल्डन कलर मिड-कट shimmered कुर्ती स्कर्ट को try किया है जो कि डिज़ाइनर रिम्पल और हरप्रीत नरूला ने डिज़ाइन किया है। यामी इस ट्रेडिशनल लुक में बेहद ग्लैमरस लग रही है। इस तरह की ड्रेस आप भी try कर सकती है और दिख सकती है बेहद ग्लैमरस साथ ही अगर आप हेवी इयररिंग्स try करें तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जायेंगे।
यामी बेहद खुबसूरत है ये बात तो आप सभी जानते होंगे लेकिन यामी बेहद photogenic भी है तभी तो रिम्पल और हरप्रीत नरूला की डिज़ाइन की गई गोल्डन कलर shimmered चोली के साथ ब्लू कलर लहंगा पहना साथ ही गोल्डन कलर का दुपट्टा भी पहना जो कि उन पर बेहद फब रहा था। इस ड्रेस को पहनकर यामी ने ndian couture week 2016 की ramp पर वॉक किया। यामी की खूबसूरती ने ramp की शोभा और भी बड़ा दी। इस तरह की लहंगा ड्रेस आप भी try कर सकती है साथ ही अगर ज्वेलरी को लाइट रखें तो आप भी बेहद गॉर्जियस लग सकती है।
Read more: वही पुराने eye makeup से हो गयीं हैं bore?तो try करें ये smokey eye makeup trend
एथनिक हो या ट्रेडिशनल यामी का हर अंदाज बेहद कातिलाना लगता है क्योंकि यामी को हर तरह की ड्रेस कैर्री करना खूब अच्छे से आता है तभी तो ग्रीन कलर shimmered गाउन स्टाइल सूट में यामी बेहद एलिगेंट लग रही है। इस ट्रेडिशनल स्टाइल ड्रेस को डिज़ाइनर रिम्पल और हरप्रीत नरूला ने डिज़ाइन किया जिसने यामी की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। इस तरह की ड्रेस को आप भी try कर सकती है साथ ही अगर आप हेवी ज्वेलरी try करें तो आप भी लग सकती है बेहद एलिगेंट।
मूवी ‘सनम रे’ की ‘श्रुति’ हो या ‘काबिल’ की ‘सु भटनागर’, यामी ने ये साबित किया की वो भी हाई फैशन ट्रेंड रखती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।