बिग बॉस 17 को शुरुआत के साथ शो में झगड़ा, ड्रामा और बहस की भी शुरुआत हो चुकी है। घर के अंदर कंटेस्टेंट के बीच दोस्ती और दुश्मनी का सिलसिला भी देखने को मिल रहा है। घर में कंटेस्टेंट के बीच ग्रुप भी बन रहे हैं, साथ ही कपल के बीच भी बहस और लड़ाई झगड़े हो रहे हैं। खेल के साथ-साथ कपल अपने पार्टनर के साथ अपने रिलेशन को भी बचाते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बॉस सीजन 17 में घर तीन मकानों में बंटा हुआ है, दिल, दिमाग और दम। अभी तक इन तीनों घरों से एक-एक कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो चुके हैं, जिसमें मन्नारा चोपड़ा, नावेद और अभिषेक कुमार हैं। बिग बॉस के घर में चौथे दिन टीवी की दो बहुओं के बीच जंग भी छिड़ चुकी है। ऐसे में चलिए जानते हैं चौथे दिन बिग बॉस के घर में क्या क्या हआ।
View this post on Instagram
अभिषेक कुमार अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय के बारे में बात करते हुए फूट-फूट कर रो पड़े। मुनव्वर से अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारा ब्रेकअप हो गया था, लेकिन हमारी किस्मत हमें दोबारा आमने सामने ले आई। अभिषेक की इमोशनल बातें सुनकर मुनव्वर की आंखों में भी आंसू आ गए।
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में चौथे दिन ऐश्वर्या और नील को थेरेपी देने के लिए बुलाया। सेशन में बिग बॉस ने कपल से कहा कि आप घर में कुछ नहीं कर रहे हैं। बिग बॉस ने कपल को फटकार लगाई और कहा कि आप दोनों एक कंटेस्टेंट के बराबर नहीं है, क्या आप दोनों को शो में लाकर भूल हुई है। इसलिए बिग बॉस ने कपल को डेट पर भेजा, ताकि दोनों गेम के बारे में अकेले में बात कर सके। ऐसे में नील ने पत्नी ऐश्वर्या को कहा कि यहां लोग हम दोनों को अलग करना चाहते हैं, इसलिए वह सतर्क रहे। जिसके बाद ऐश्वर्या भड़क गई और कहा कि मुझे मूड स्विंग्स हो रहे हैं और मुझे यहां कुछ समझ नहीं आ रहा है।
इसे भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ से लेकर श्वेता तिवारी तक, जानें अब क्या कर रही हैं बिग बॉस की फीमेल विनर्स?
मुनव्वर से बात करते हुए विक्की ने कहा कि नील हर वक्त अपनी वाइफ को बच्चा और बेटा कहते रहते हैं, ये उम्र ये सब करने की नहीं है। चौथे दिन अंकिता और ऐश्वर्या के बीच बहस बाजी देखने को मिली। अंकिता को ऐश्वर्या के बात करने का तरीका पसंद नहीं आ रहा है और यह बात अंकिता ऐश्वर्या के मुंह पर बोल देती है। जिसके बाद नील ने भी अंकिता से कहा कि हमें लगा कि तुम दोनों (विक्की और अंकिता) हमसे बात ही नहीं करना चाहते हो। जिसके बाद ऐश्वर्या भी अंकिता को कह देती है कि मुझे कभी फील ही नहीं हुआ कि तुम हमारे साथ इनट्रैक्ट भी करना चाहती हो। थोड़ी देर बाद ये लड़ाई शांत हो जाती है और दोनों बाद में गले भी मिलते हैं।
अंकिता और अभिषेक के बीच भी बहस हो जाती है, जिसमें अभिषेक ने अंकिता से कहा कि वो हर बात में कैप्टन और मैनेज की तरह करते रहती है। फिर अंकिता का गुस्सा फूट पड़ा और अभिषेक को खाना बर्बाद करने पर टोका।
अंकिता के लड़ाई और बहस पर कमेंट करते हुए नील ने कहा कि अंकिता सिर्फ दिखावे के लिए लड़ाई करती है। दूसरी तरफ किचन में रिंकू (रिंकू धवन के बारे में), सोनिया, जिग्ना के बीच काम को लेकर बहस होने लगी।
इसे भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: धमाकेदार होगा कॉफी विद करण का नया सीजन, इस दिन से हो रहा है शुरू
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।