Koffee With Karan 8 Promo: कॉफी विद करण का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। वीडियो में करण जौहर जौहर कॉफी विद करण के सीजन के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी कॉफी विद करण के 7 सीजन हीट हो चुके हैं। 8वां सीजन और भी अनोखे अंदाज के साथ लोगों के सामने पेश किया जा रहा है। आइए जानते हैं कॉफी विद करण सीजन 8 कब शुरू होगा।
कॉफी विद करण सीजन 8 (Koffee With Karan 8)
View this post on Instagram
- कॉफी विद करण के टीजर में करण जौहर डबल रोल निभाते नजर आ रहे हैं। बहुत बखूबी से वीडियो में दिखाया गया है कि क्या करण जौहर एक बार फिर शो में अपने दोस्तों और करीबियों को बुलाकर जोक करेंगे।
- इस सवाल के जवाब में करण जौहर कहते हैं कि इस साल का सीजन अलग होगा। कॉफी विद करण सीजन 8 में आपको रैपिड फायर और ऐसे ही धमाकेदार राउंड देखने के लिए मिलेंगे।
कॉफी विद करण 8 शो में कौनसे सितारे आएंगे (koffee with karan 8 celebrities)
प्रोमो में करण जौहर कहते नजर आ रहे हैं कि इस साल वो न्यूली वेड सभी कपल्स के शो में बुलाएंगे। ऐसे में कियारा, सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर राघव परिणीति चोपड़ा जैसे कई सितारें हमें कॉफी विद करण 8 में नजर आ सकते हैं।
कॉफी विद करण 8 कब होगा शुरू (koffee with karan 8 Starting Date)
#HotstarSpecials#KoffeeWithKaran Season 8 Streams from 26th October only on @DisneyPlusHS#KaranJohar#Bollywood#Tollywood#AliaBhatt#jhanviKapoor#AnanyaPanday#TigerShroff#Elvisha#ElvishYadav#Thalaivar170#LeoFromOctober19#Tiger3Trailer#SalmanKhan#YRF#Tiger3#SRKpic.twitter.com/qPzPcXY2Qp
— RAJEEV YADAV (@RAJEEVY88582492) October 4, 2023
कॉफी विद करण 8 को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। पिछली बार की तरह इस बार भी यह शो डिज्नी+ हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। दर्शक 26 अक्टूबर 2023 से इस सीजन के एपिसोड देख सकेंगे।
कॉफी विद करण 7 के बारे में जानें(koffee with karan 7)
कॉफी विद करण के सातवें सीजन में आमिर खान, करीना कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट से लेकर सामंथा रुथ प्रभु, अक्षय कुमार, अनिल कपूर, वरुण धवन जैसे कई बड़े सितारे पहुचे थे।
इसे भी पढ़ेंःकॉफी विद करण में नजर आने के बाद अलग हुए थे यह बी-टाउन सेलेब्स
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों