बिग बॉस का सीजन 17 ऑन एयर हो चुका है। इस सीजन में टीवी से लेकर यूट्यूब कम्यूनिटी के लोगों को बुलाया गया है। यहां तक कि इस बार कॉमेडिन को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। इस बार हम सभी के प्यारे स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी इस सीजन का हिस्सा बने हैं। भला मुनव्वर फारूकी को कौन नहीं जानता होगा? स्टैंड अप कॉमेडी में मुनव्वर का नाम सबसे ऊपर शामिल है।
मुनव्वर बिग बॉस से पहले लॉक अप का शो कर चुके हैं। इस सीजन अभी वह शांत नजर आ रहे हैं। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि वह कब अपना असली रूप जनता के सामने लाएंगे। लेकिन देखना यह होगा कि क्या वह दोबारा से अपने व्यक्तित्व का जादू चला पाएंगे?
शो में आने के बाद मुनव्वर एक बार फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन चुके हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको मुनव्वर फारूकी की कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बताएंगे।
कौन हैं मुनव्वर फारूकी?(Who is Munawar Faruqui)
मुनव्वर फारूकी इंडियन स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। उनकी उम्र 31 साल की है। मुनव्वर के फैन फॉलोइंग बेहद ज्यादा है। यूट्यूब पर उनकी वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं। मुनव्वर सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं।
2021 में जेल जा चुके हैं मुनव्वर
क्या आपने कभी सुना है कि कॉमेडी के कारण किसी व्यक्ति को जेल की हवा खानी पड़ी हो? लेकिन ऐसा हुआ है। मुनव्वर वह तीसरे व्यक्ति हैं, जिन्हें कॉमेडी के चलते जेल देखना पड़ा।
यह बात साल 2021 की है, जब मुनव्वर सुर्खियों में बने हुए थे। मुनव्वर एक स्टैंड अप कॉमेडियन हैं। उन्हें लोगों की धार्मिक भावना आहत करने के लिए अरेस्ट किया गया था। मुनव्वर को इंदोर पुलिस ने अरेस्ट किया था। उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया था। मुनव्वर करीब 1 महीने से ज्यादा दिन के लिए जेल में बंद थे।
इसे भी पढ़ें:कौन हैं बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट Munawar Faruqui? जानें उनके बारे में सबकुछ
लॉक अप शो में पर्सनल लाइफ पर उठाए गए सवाल
View this post on Instagram
मुनव्वर फारूकी ने कंगना रनौत के शो लॉक अप में कंटेस्टेंट बनकर हिस्सा लिया था। मुनव्वर का यह पहला रियलिटी शो था। पहले ही शो में मुनव्वर ने अपनी पर्सनैलिटी से सबका दिल जीत लिया था। इसलिए इस शो की ट्रॉफी भी उन्होंने अपने नाम की थी।
इस शो में रहते हुए उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी। शो में रहते हुए उनकी लव लाइफ पर सवाल उठाए गए। शो में अन्य कंटेस्टेंट के प्रति बढ़ती मुनव्वर की नजदीकियों के कारण उनकी निजि जिंदगी पर बातें की जा रही थीं।
इसे भी पढ़ें:बिग-बॉस के पहले ही दिन भिड़े ईशा-अभिषेक, विक्की जैन की हरकत से खफा हुई पत्नी अंकिता
हैदराबाद में शो हुआ कैंसल
View this post on Instagram
साल 2021 में मुनव्वर ने धंधो नाम का शो करने वाले थे। यह शो हैदराबाद में रखा गया था, लेकिन तेलंगाना पुलिस ने यह शो होने से रोक दिया। मुनव्वर के साथ ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार हो चुका है।
मुनव्वर की हो चुकी है शादी
इस बात का खुलासा खुद मुनव्वर ने नेशनल टेलीविजन पर किया है। मुनव्वर ने बताया कि उनकी शादी हो चुकी थी। उनका 5 साल का बेटा भी है। उनकी एक्स वाइफ की अब शादी होने वाली है,जिसके चलते अब उनका बेटा उन्ही के पास रहेगा।
मुनव्वर का बिग बॉस में गेम
View this post on Instagram
बिग बॉस सीजन 17 में मुनव्वर और मनारा चोपड़ा की दोस्ती होने लगी थी, लेकिन कुछ समय बाद मुनव्वर ने मनारा से बातें करनी कम कर दी। इस पर बिग बॉस ने भी मुनव्वर को समझाया, जिस पर मुनव्वर ने बताया कि इससे पहले शो में लोग उनके लिए बातें करने लगे थे, जिसके कारण उनकी लव लाइफ अफेक्ट हो गई थी। इसलिए इस बार वह ऐसा नहीं होने देना चाहते हैं।
अब देखना यह होगा कि क्या मुनव्वर बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर पाएंगे या नहीं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों