बिग बॉस 17 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। खासकर, प्रोमो आउट होने के बाद फैंस शो की प्रीमियर डेट जानने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बीच में कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान खान इस सीजन को होस्ट नहीं करेंगे, लेकिन प्रोमो में सलमान खान को देखकर फैंस बहुत खुश हैं। जिस तरह बिग बॉस 16 के प्रोमो में ये बताया गया था कि अब तक कंटेस्टेंट्स ने खेला है, लेकिन इस बार बिग बॉस खेलेंगे। वैसे ही, इस सीजन के प्रोमो में भी काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 2' के सफल होने के बाद फैंस को बेसब्री से इस सीजन का इंतजार है। चलिए आपको बताते हैं कि कब से शुरू होने जा रहा है बिग बॉस 17 और क्या कुछ ट्विस्ट इस सीजन में नजर आ सकते हैं?
बिग बॉस 17 का प्रोमो आते ही फैंस शो के स्टार्ट होने की डेट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि अभी प्रीमियर डेट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो शो अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में शुरू हो सकता है।
View this post on Instagram
बिग बॉस के मेकर्स शो के हर सीजन में कोई न कोई ट्विस्ट एड कर इसे और ज्यादा सक्सेसफुल बनाने की प्लानिंग करते रहते हैं। इस सीजन के प्रोमो में सलमान खान कहते हुए दिख रहे हैं कि ' इस बार केवल बिग बॉस की आंख नहीं, बल्कि 3 अवतार दिखेंगे। पहला दिल, दूसरा दिमाग और तीसरा दम, अभी के लिए बस इतना ही प्रोमो हुआ खत्म' जिसके बाद फैंस को उम्मीद है कि इस बार बिग बॉस 17 में काफी कुछ खास होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंटेस्टेंट्स को उनके दिल, दिमाग और दम को टेस्ट करने वाले कई टास्क दिए जाएंगे। इस बार कपल्स वर्सेज सिंगल की थीम हो सकती है।
यह भी पढ़ें- भारत ही नहीं, विदेश में भी इन टीवी सीरियल को देखना करते हैं पसंद
रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता लोखंडे और उनके पति विकी जैन, अभिषेक मल्हान, ऐश्वर्या शर्मा, शैलेश लोढ़ा, यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल शो का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि, अभी कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे से लेकर करण कुंद्रा तक, सलमान खान के शो में नजर आ सकते हैं ये सितारे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।