Who is Samarth Jurel: बिग बॉस के घर में कभी हंगामों की कमी नहीं होती है और यही वजह है कि यह शो अपने हर सीजन में सुर्खियां बटोर लेता है। बीबी हाउस में उडारिया कपल ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के रिश्ते को लेकर पहले ही ट्विस्ट की भरमार थी और अब शो में ईशा के कंरट ब्वॉयफ्रेंड समर्थ की एंट्री हो गई है। समर्थ की एंट्री के वक्त ईशा के हाव-भाव देखने लायक थे। हालांकि, समर्थ के घर में आने के बाद पहले वह समर्थ को सिर्फ अपना अच्छा दोस्त बताती रहीं। लेकिन बाद में समर्थ को अपना रूम पार्टनर न चुनने पर उनसे माफी मांगती भी दिखीं। ईशा के कंरट ब्वॉयफ्रेंड समर्थ ने घर में आते ही अभिषेक कुमार पर कई संगीत आरोप भी लगाए हैं। समर्थ कौन है, ईशा से उनका क्या कनेक्शन है और उनके घर में आने के बाद किस तरह से पूरी स्टोरीलाइन ही चेंज हो गई है। आइए आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है। जिसमें से एक ईशा मालवीय के करंट ब्वॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल हैं। समर्थ की एंट्री के बाद से घर में खूब ड्रामा हो रहा है। जहां पहले ईशा ने कहा कि समर्थ उनके ब्वॉयफ्रेंड नहीं है, बल्कि सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। जब बिग बॉस ने ईशा को अपने बेड और रूम पार्टनर के तौर पर अभिषेक और समर्थ में से किसी एक को चुनने को कहा, तो उन्होंने अभिषेक को ही चुना। हालांकि, बाद में वह समर्थ ने साथ रोमांटिक होती हुई भी नजर आईं।
समर्थ जुरेल, उडारिया में नजर आए थे। वह स्प्लिट्सविला 14 का भी हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने कुछ और सीरियल्स में भी काम किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके पापा चाहते थे कि वह क्रिकेटर बनें लेकिन वह एक्टर बनना चाहते थे। हालांकि, 19 साल की उम्र तक उन्होंने क्रिकेट खेला है।
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में समर्थ के आने पर जहां ईशा ने उन्हें अपना ब्वॉयफ्रेंड मानने से इंकार किया। वहीं, बाद में समर्थ के साथ कोजी होने की वजह से उन पर सवाल उठ रहे हैं। ईशा ने बाद में समर्थ से लाइव फीड में यह भी कहा कि अगली बार अगर उन्हें मौका मिलेगा, तो वह उन्हें ही अपना बेड पार्टनर चुनेंगी।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss में हार कर भी जीत गए थे ये रनर अप्स, हुए थे विनर्स से ज्यादा पॉपुलर
View this post on Instagram
जहां घर में समर्थ की एंट्री के बाद समर्थ और अभिषेक के बीच तनातनी देखने को मिली। वहीं, इन दिनों समर्थ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में वह ईशा के प्रति, अभिषेक के एग्रेसिव बिहेवियर के बारे में बता रहे हैं। समर्थ की मानें तो अभिषेक कई बार ईशा पर हाथ उठा चुके हैं, उन्हें धमकी दे चुके हैं, यहां तक कि उनका चेहरा जलाने की धमकी भी दे चुके हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।