हफ्ते के दो दिन घर में वीकेंड का वार देखने को मिलता है, लोगों को सबसे ज्यादा वीकेंड का वार और सलमान खान की होस्टिंग का इंतजार रहता है। यही दो दिन रहता है, जब सलमान भाई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं और मजे लेते हुए दिखाई देते हैं। वीकेंड के वार के दूसरे दिन यानी रविवार की रात को सलमान के साथ उनके दो भाई भी घर में आए थे। सोनिया के जाने के बाद ही घर में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो चुकी है, जिसमें मनस्वी ममगई और समर्थ जुरेल जो कि ईशा मालवीय के करंट ब्वॉयफ्रेंड के रूप में घर के अंदर आए हैं। रविवार को घर में खूब मस्ती मजाक और रोस्टिंग हुई है, तो चलिए देखते हैं कि आखिर रविवार को घर में क्या-क्या हुआ है।
फूट फूट कर रोए अभिषेक
View this post on Instagram
एपिसोड की शुरुआत में समर्थ की एंट्री के बाद अभिषेक फूट फूट कर रोने लगते हैं। सभी घर वाले अभिषेक को चुप कराते हैं। घरवालों के ईशा भी अभिषेक को चुप करवाते हुए कहती है कि वह उनके साथ है। दूसरी तरफ घर में नई-नई आई मनस्वी समर्थ से पूछती है कि ईशा और उनका रिलेशन क्या है। समर्थ से बात करते हुए कहती है कि अभिषेक कितनी एक्टिंग करते हैं, वहीं समर्थ घरवालों को इकट्ठा करते हुए ईशा की पोल खोलने लगते हैं और उन्हें झूठी नंबर वन कहते हैं, जिसके बाद अभिषेक इस बात पर भड़क जाते हैं और दोनों के बीच खूब बहस बाजी और गाली-गलौज होने लगती है।
एक साल से ईशा को कर रहे हैं डेट
इस झगड़े में भड़कते हुए समर्थ ईशाको अपशब्द बोलते हैं। बहसबाजी के बीच ईशा समर्थ से पूछती है कि वह खुद को बॉयफ्रेंड बताकर क्यों आए हैं? ईशा घरवालों और बिग बॉस से कहती है कि समर्थ उनके बॉयफ्रेंड नहीं हैं और न ही वह उन्हें डेट कर रही हैं। जिसके बाद समर्थ घरवालों को ईशा के बारे में बहुत कुछ बताते हैं, जिससे ईशा नकारते हुए झूठ कहती है। समर्थ की बातों को लगातार नकारने के बाद वह कहते हैं कि वो एक दूसरे को पिछले एक साल से डेट कर रहे हैं, ईशा इस बात को नहीं मानती है तब समर्थ घरवालों से कहते हैं, कि अब आप सभी देख सकते हैं, कि ईशा कैसी लड़की है। इस बात को मनवाने के लिए समर्थ अपनी मम्मी की कसम खाते हैं और कहते हैं कि ईशा उनकी गर्लफ्रेंड हैं (कौन हैं संदीप सिकंद)।
ईशा ने कबूला समर्थ से है बॉयफ्रेंड का रिश्ता
View this post on Instagram
बहुत सारे ड्रामें, गाली गलौज, लड़ाई झगड़े और कहासुनी के बाद ईशा समर्थ को मनाने की कोशिश करती है। वह सभी के सामने एक्सेप्ट करती हैं कि समर्थ उनका बॉयफ्रेंड हैं। सफाई के तौर पर वह कहती हैं कि उन्हें कुछ समझ नहीं आया था। जिसके बाद सभी घर वाले यह कहने लगते हैं, कि ईशा कितनी सफाई से झूठ बोल लेती है। गार्डन एरिया में ईशा की पोल खोलते हुए अभिषेक विक्की से कहते हैं, कि ईशा को अलग-अलग लड़कों के साथ घूमना पसंद था, जब वे डेट कर रहे थे तब भी वह ऐसा करती थी, जिसके कारण उन्हें ईशा पर गुस्सा आता है। उडारियां के टाइम पर एक और लड़का था जिसे ईशा पहले डेट करती थी। उसके बाद ईशा और मेरा रिलेशन रहा और अब ईशा और समर्थ का। अभिषेक ने विक्की से कहा की ईशा का कनेक्शन बहुत जल्दी बन जाता है।
इसे भी पढ़ें : कॉफी विद करण शो में Deepika Padukone और रणवीर सिंह ने क्या बड़े खुलासे किए, जानें यहां
घर में हुई अरबाज और सोहेल की एंट्री
View this post on Instagram
सलमान खान के साथ अरबाज और सोहेल भी घर में आए। दोनों घरवालों की खिंचाई की साथ ही, तीनों भाई एक दूसरे की भी खिंचाई करनी शुरू कर दी (बिग बॉस न्यूज) । अरबाज समर्थ को कॉल लगाते हैं और उनसे कहते हैं, कि 5 मिनट में सामान बांध और बाहर निकल मैं 18 वां वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बोल रहा हूं। अरबाज समर्थ की खूब मजे लेते हैं और टांग खिंचाई करते हैं। बाद में सभी को पता चल जाता है कि वह अरबाज खान हैं। अरबाज और सोहेल घरवालों के साथ खूब मस्ती मजाक किए। इसी हंसी, मजाक, रोस्टींग और खूब सारे लड़ाई झगड़े के साथ ड्रामा खत्म होता है।
इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड के रियल लाइफ कपल जो पर्दे पर भी एक साथ कर चुके हैं रोमांस
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों