Who is Sandiip Sikcand: बिग बॉस 17 की शुरुआत के साथ ही शो से जुड़े नए अपडेट सामने आने लग गए हैं। हाल ही में बिग बॉस कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे के बारे में भी संदीप सिकंद ने कुछ ऐसा कहा कि वो चर्चा में आ गए हैं। आइए जानते हैं संदीप सिकंद कौन है और वो चर्चा में क्यों है।
संदीप सिकंद कौन हैं? (Sandiip Sikcand Biography)
View this post on Instagram
संदीप सिकंद टीवी एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। संदीप ने अपने करियर की शुरुआत कहे ना कहे टेलीविजन सीरियल से शुरुआत हुई थी। संदीप सिकंद ने मुंबई यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। एक्टिंग और प्रोड्यूसिंग के साथ-साथ वो रोडीज में भी काम कर चुके हैं। टीवी इंडस्ट्री में संदीप सिकंद अच्छा नाम रखते हैं। वो मर्डर-2, ब्लड मनी और राज द मिस्ट्री जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं।
संदीप सिकंद ने अंकिता लोखंडे के बारे में क्या कहा (Sandiip Sikcand on Ankita Lokhande)
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में लड़ाई होना कोई नयी बात नहीं है। कुछ दिनों पहले खानजादा ने अंकिता पर लड़ाई के दौरान टीवी एक्ट्रेस होने का कमेंट किया। इसके बाद अंकिता बुरी तरह भड़क गई थीं। इसके जवाब में अंकिता ने कहा, "बिग बॉस हमारा शो है और तुम लोगों को टीवी एक्टर्स की वजह से फुटेज मिलती है।"
इसी के जवाब में संदीप सिकंद ने लिखा, " टीवी के लिए उनका ये प्यार सिर्फ एक दिखावा है। अंकिता पर ये भी इल्जाम लगाया कि वो प्रोड्यूसर्स को खूब परेशान भी करती थीं और यहां तक कि अपने हिसाब से वो शूटिंग शेड्यूल और डायलॉग में भी बदलाव करवाती थीं।
हिना खान ने अंकिता लोखंडे के बारे में क्या कहा (Hina Khan slams Sandiip sikcand)
Hina Khan took a stand for the Indian Television Industry and for Ankita Lokhande.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 24, 2023
Against the Director/Producer Sandip Sikand who recently made a remarks about Ankita Lokhande & ITV Actors. #BiggBoss_Takpic.twitter.com/bE0Iey2nSB
इसके बाद अंकिता लोकंडे से इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "टीवी स्टार्स दिन-रात काम करते हैं। 'पवित्र रिश्ता' के समय से अब तक अंकिता कितनी कड़ी मेहनत कर रही हैं।" हिना खान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
एकता कपूर ने किया अंकिता लोखंडे का सपोर्ट
इसके बाद एकता कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर लिखा कि अंकिता लोखंडे उन प्रोफेशनल स्टार्स में से एक है, जिनके साथ मैंने काम किया है। उन्होंने कहा मैं उम्मीद करती हैं कि आप शो को जीतकर आएंगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों