herzindagi
who is ekta kapoor

एकता कपूर को इन सीरियल ने बनाया कॉन्टेंट क्वीन, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

स्टार किड होने के बावजूद भी फिल्म नहीं टीवी में करियर बनाया एकता कपूर ने, आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं।
Editorial
Updated:- 2023-06-02, 12:18 IST

एकता कपूर जहां चटपटे टीवी सीरियल बनाने के लिए फेमस है। वहीं वह खुद से जुड़ी विवादों को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। एकता कपूर स्टार किड हैं यह तो आप जानते ही होंगे लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपना करियर फिल्मों में नहीं बल्कि टीवी में बनाने का फैसला किया। हालांकि उनका यह डिसीजन पूरे तरीके से सहीं रहा। आज वह टेलीविजन की क्वीन बन चुकी हैं। एकता ने कई लड़कियों को उनका सपना पूरा करने में मदद भी किया है।

किन सीरियल को मिली सबसे अधिक लोकप्रियता

  • एकता ने 'मानो या ना मानो' सीरियल से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था।
  • 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल साल 2000 में हुई थी जो कि लगातार 8 साल तक लोगों के दिलों में अपनी पकड़ बनाए रहा।
  • 'कहानी घर घर की' सीरियल साल 2000 में शुरू हुआ था। इसमें ओम और पार्वती का किरदार काफी फेमस हुआ था।
  • साल 2001 में एकता कपूर ने 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल शुरू हुआ था इसे भी दर्शकों ने काफी अधिक पसंद किया था।
  • 'कहीं तो होगा' सीरियल साल 2003 में शुरू हुआ था। इस सीरियल को काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी।
  • एकता कपूर का पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था।
  • ये हैं मोहब्बतें टीवी सीरियल स्टार प्लस का सबसे लोकप्रिय शो है। शो की कहानी इशिता नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है।

बॉलीवुड फिल्मोंमें अजमा चुकी हैं किस्मत

ekta kapoor queen of indian television

इन सब सीरियल के अलावा भी उनके कई सीरियल काफी अधिक हिट हुई है। इतना ही नहीं वह फिल्मों में भी अपना हाथ अजमा चुकी है। एकता टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर चुकी हैं। एकता कपूर का वेब सीरीज में भी बोलबाला है।

इसे भी पढ़ें:22 की उम्र में हो जाती एकता कपूर की शादी, पर एक फैसले ने बदल दी जिंदगी

जीती हैं लग्जरी लाइफ स्टाइल

एकता के लाइफ स्टाइल की बात करें तो वे काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं। साल 2012 में एकता ने मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा था जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ के आसपास है। एकता कपूर को अक्षर ‘K’ से खास लगाव है। उन्होंने 50 से ज्यादा ऐसे शो बनाए हैं जिनके नाम ‘K’ से शुरू होता है।

इसे भी पढ़ें:बेटे के साथ ऐसी बॉन्डिंग शेयर करती हैं एकता कपूर

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Photo Credit: INSTAGRAM

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।