What Is PNR Code: क्या आप ट्रेन टिकट में लिखें PNR नंबर का मतलब जानते हैं? हर अंक का होता अलग अर्थ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी कोई ट्रेन टिकट बुक करता है, चाहे वह कंफर्म, आरएसी या वेटिंग में हो तो, टिकट के लिए पीएनआर नंबर जनरेट होता है।

 

know what is pnr code and what means in train ticket

What Is PNR Code And What Means: भारतीय रेल को यातायात के लिए देश का एक बेस्ट माध्यम माना जाता है। जब एक शहर से दूसरे शहर और एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाना होता है, तो कई लोग ट्रेन से ही यात्रा करना पसंद करते हैं।

ट्रेन से यात्रा करना आसान और सस्ता भी माना जाता है, इसलिए भारतीय रेल देश की लाइफलाइन भी मानी जाती है। आज की तारीख में ट्रेन से हर दिन लाखों लोग यात्रा करते रहते हैं।

अगर आप ट्रेन से यात्रा करते होंगे, तो ट्रेन टिकट पर मौजूद PNR नंबर जरूर देखते होंगे, लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि क्या आप PNR अंकों के लगभग हर एक अंक का अर्थ जानते हैं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

इस आर्टिकल में हम आपको ट्रेन टिकट मौजूद PNR नंबर अर्थ और उसका उद्देश्य बताने जा रहे हैं कि आखिर 1,2,3... अंकों का क्या अर्थ होता है।

ट्रेन टिकट पर मौजूद पीएनआर नंबर क्या है? (What is the PNR Number in Train Ticket?)

Information Embedded in Your PNR

पीएनआर उन सभी लोगों के लिए 10 अंकों की पहचान संख्या है जो ट्रेन टिकट पर लिखा होता है। इस पीएनआर के माध्यम से यात्री नाम का आदि रिकॉर्ड होता है, जिसके माध्यम से ट्रेन सीट भी जारी की जाती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी कोई ट्रेन टिकट बुक करता है, चाहे वह कंफर्म, आरएसी वेटिंग में हो तो, टिकट के लिए पीएनआर नंबर जनरेट होता है। यह भारतीय रेलवे के डेटाबेस में मौजूद रहता है।

पीएनआर में कौन सी जानकारी शामिल होती है? (Information Embedded in Your PNR)

What Is  Digit PNR Number Means

अगर आप यह नहीं जानते हैं कि पीएनआर में कौन सी जानकारियां शामिल रहती हैं, तो हम आपको बता दें कि पीएनआर अंतर्गत के तहत यात्रियों का विवरण जैसे- नाम, यात्रा वर्ग, आरक्षण स्थिति और ट्रेन नंबर आदि शामिल होते हैं।

पीएनआर में ट्रेन का नाम और नंबर के अलावा, यात्रा की श्रेणी-1 एसी, 2 एसी, 3 एसी और एसएल के साथ-साथ कहां से कहां तक ट्रेन जाएगी जैसी जानकारियां शामिल रहती हैं।

इसे भी पढ़ें:ट्रेन कैंसिल होने पर कैसे और कब मिलेगा रिफंड, जानें रेलवे की क्या है पॉलिसी

10 अंकों का पीएनआर नंबर मतलब क्या होता है? (What Is 10 Digit PNR Number Means)

चलिए अब जानते हैं कि ट्रेन टिकट पर मौजूद 10 अंकों वाले पीएनआर नंबर के क्या मतलब होता है।(रेलवे नियमों में हुआ बदलाव)

1-3 पीएनआर नंबर का क्या मतलब होता है

What Is PNR Code And What Means

1= आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 नंबर से शुरू होने वाले पीएनआर नंबर एससीआर जोन यानी सिकंदराबाद पीआरएस से जारी से जारी किए जाते हैं।

2 और 3= अगर ट्रेन टिकट का पीएनआर 2 या 3 से स्टार्ट होता है, तो पीएनआर को एनआर, एनसीआर, एनडब्ल्यूआर, या एनईआर रेलवे जोन से जारी किए जाते हैं।(चलती ट्रेन से ऐसे पता करें आने वाला स्टेशन)

4-7 पीएनआर नंबर्स के क्या मतलब होते हैं?

What is the PNR Number in Train Ticket

4 और 5= ट्रेन टिकट का पीएनआर 4 और 5 अंकों से शुरू होता है, तो ये टिकट चेन्नई पीआरएस यानी (एसआर, एसडब्ल्यूआर या एससीआर) द्वारा जारी किए जाते हैं, जो मुख्य रूप से दक्षिण भारत में ट्रेनें चलती हैं।

6 और 7= अगर आपके ट्रेन टिकट का पीएनआर नंबर 6 या 7 से शुरू होता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये टिकट कोलकाता पीआरएस (एनएफआर, ईसीआर, ईआर या एसईसीआर) रेलवे जोन से द्वारा जारी किए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:चंडीगढ़ वालों के लिए खुशखबरी, IRCTC के इन टूर पैकेज से घूम पाएंगे एक साथ 5 जगहें


8 और 9 पीएनआर नंबर्स के क्या मतलब होते हैं?

अगर ट्रेन टिकट का पीएनआर 8 और 9 अंकों से शुरू होता है, तो ये टिकट मुंबई पीआरएस (सीआर, डब्ल्यूसीआर या डब्ल्यूआर) रेलवे जोन द्वारा जारी किए जाते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP