चंडीगढ़ वालों के लिए खुशखबरी, IRCTC के इन टूर पैकेज से घूम पाएंगे एक साथ 5 जगहें

अक्सर लोगों कहीं भी घूमने जाने से पहले यात्रा की योजना बनाने, होटलों की बुकिंग करने, और विभिन्न स्थानों की जानकारी जुटाने की तैयारी करनी पड़ती है। लेकिन टूर पैकेज में आपको किसी बात की चिंता नहीं करनी पड़ती। 

 

irctc tour packages for chandigarh travellers

टूर पैकेज का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपकी यात्रा को बजट में रखता है। आप पैकेज फीस देखकर अपने हिसाब से चुनाव कर सकते हैं कि आप कहां घूमना चाहते हैं। इसलिए अगर आपको कहीं जाना है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

टूर पैकेज का चुनाव करके आप अपनी यात्राओं को न केवल आरामदायक बल्कि किफायती भी बना सकते हैं। अगर आप चंडीगढ़ से यात्रा पर कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अकेले भी जा सकते हैं और अपने पूरे परिवार के साथ भी घूमने का प्लान बना सकते हैं।

गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर टूर पैकेज

shrinagar

  • यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत 7 सितंबर से हो रही है। इसलिए तब तक आप पैसे भी जमा कर सकते हैं।
  • पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 35,900 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 31,200 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 21,350 रुपये है।
  • आप भारतीय रेल के आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।

शिमला टूर पैकेज

shimla

  • अगर आप को छोटे से ट्रिप पर अकेले जाना है, तो आप शिमला टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज के लिए आप हर शुक्रवार टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज फीस 14,550 रुपये है।
  • पैकेज में आप कैब से यात्रा कर पाएंगे।

अमृतसर, धर्मशाला और शिमला टूर पैकेज

amritsir

  • यह 7 रात और 8 दिनों का टूर पैकेज है।
  • एक साथ आपको 3 जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
  • हर दिन आप इस पैकेज के जरिए यात्रा कर सकते हैं।
  • कैब से आपको यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • अकेले यात्रा करने पर आपको 68660 रुपये देने होंगे।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर 34580 रुपये देने होंगे।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP