Ixigo Waitlisted Train Ticket Guarantee Features: ट्रेन से सफर करना सबसे सस्ता, आसान और सुरक्षित माना जाता है। एक शहर से दूसरे शहर और एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए ट्रेन बेस्ट यातायात साधन है। इसलिए भारतीय ट्रेन देश में लाइफलाइन की तरह काम करती है।
अगर आप से यह बोला जाए कि वेटिंग ट्रेन टिकट कंफर्म नहीं हुआ, तो आपका मूल पैसा मिलेगा ही मिलेगा, साथ में टिकट का 3 दूना अधिक पैसा भी मिल सकता है, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?
जी हां, अगर आप बस एक ट्रिक फॉलो करते हैं, तो वेटिंग लिस्ट ट्रेन टिकट कंफर्म नहीं हुआ, तो अब आपको 3 गुणा अधिक रिफंड मिल सकता है। इस ट्रिक को फॉलो करने के बाद टिकट कंफर्म न होने की शिकायत भी आप बार-बार नहीं करेंगे। आइए आर्टिकल में जानते कैसे?
ट्रेन से सफर करना होता है, तो टिकट लेना बहुत जरूरी होता है। जब टिकट लेते हैं, तो कई बार टिकट वेटिंग लिस्ट में रहता है, तो कई बार कंफर्म हो जाता है।
जब ऑनलाइन ट्रेन टिकट लेते हैं और टिकट कंफर्म नहीं होता है, तो अपने टिकट कैंसिल होता है और पैसा 4-5 दिनों के अकाउंट में आ जाता है, लेकिन अगर आप 'ट्रैवल गारंटी' के तहत टिकट बुक करते हैं, तो टिकट के मूल्य का तीन गुना पैसा वापस मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: Tatkal Train Ticket Rules: तत्काल वेटिंग और कंफर्म टिकट को लेकर क्या है रेलवे का नियम, लेने से पहले जान लें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टिकट बुकिंग ऐप इक्सिगो ट्रेन (Ixigo Trains) ने हाल में एक नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर के तहत जो भी व्यक्ति टिकट करता है और चार्ट बनाने तक उस व्यक्ति का टिकट वेटिंग लिस्ट में ही रह जाता है, तो उसको टिकट के मूल्य का तीन गुना पैसा वापस मिल सकता है। इसके लिए आपको इक्सिगो ट्रेन ही टिकट बुक करना होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सुविधा सिर्फ कुछ चुनिंदा ट्रेनों और श्रेणियों के लिए ही है। ट्रैवल गारंटी के माध्यम से मामूली किराया देकर जाने-आने के लिए कंफर्म टिकट मिल सकता है।
अगर आप इक्सिगो ट्रेन (Ixigo Trains) के तहत टिकट बुक करते हैं और सीट वेटिंग लिस्ट में है, तो ऐप आपको ट्रैवल गारंटी का ऑप्शन देगी, ऑप्शन पर क्लिक करके के बाद आपको मामूली शुल्क के साथ पेमेंट करना होगा। अगर पेमेंट करने के बाद और चार्ट तैयार के बाद भी टिकट वेटलिस्ट में रहता है, तो आपको 3 गुणा अधिक पैसा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: ट्रेन में लोगों को किस तरह के कोच और सीट को समझने में होती है कन्फ्यूजन, आप भी जान लें
आपको बता दें कि अगर ट्रैवल गारंटी के तहत यात्री का टिकट कंफर्म नहीं होता है, तो जो बेसिक किराया लिया गया होगा, उसे अकाउंट या वॉलेट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। बाकि जो 3 गुणा अधिक पैसा बनता है, उसे ट्रैवल गारंटी कूपन के रूप में इक्सिगो ट्रेन (Ixigo Trains) अकाउंट में वापस किया जाएगा। यात्री उस कूपन के माध्यम से इक्सिगो ट्रेन की वेबसाइट या ऐप से ट्रेन, फ्लाइट या बस का टिकट बुक कर सकते हैं।
नोट: हाल में ही मेरे ऑफिस के एक कलीग ने ट्रैवल गारंटी के तहत प्रयागराज (महाकुंभ) के लिए टिकट बुक किया था और 65-70 वेटिंगलिस्ट में होने के बाद भी टिकट कंफर्म हो गया था।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik,hz
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।