चाहे बच्चे हों या बड़े, हर किसी को बाहर घूमना यकीनन काफी अच्छा लगता है। लेकिन अगर आप एक सिंगल मदर हैं तो ऐसे में बाहर घूमना या फिर नई जगहों को एक्सप्लोर करना काफी चैलेंजिंग हो सकता है। ऐसे में ना केवल आपके लिए बच्चों को संभालना काफी मुश्किल हो सकता है, बल्कि अक्सर सेफ्टी को लेकर काफी डर भी लगता है, जो बेहद स्वाभाविक है।
अक्सर यह देखने में आता है कि कई सिंगल मदर अपने बच्चों के साथ बाहर घूमना तो चाहती हैं और कई नई जगहों को एक्सप्लोर करना चाहती हैं, लेकिन फिर भी सेफ्टी को देखते हुए अक्सर वे अपने प्लान कैंसिल कर देती हैं। हालांकि आपको कभी ना कभी अपने मन के इस डर से बाहर निकलना ही पड़ेगा।
अगर आप सही तरह से प्लानिंग करती हैं तो ऐसे में आप बेहद ही सुरक्षित तरीके से अपने ट्रैवल प्लान बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही ट्रैवल सेफ्टी टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो किसी भी सिंगल मदर के बेहद ही काम आने वाले हैं-
डेस्टिनेशन को लेकर करें रिसर्च
जब आप कहीं जाने की प्लानिंग करती हैं तो सबसे पहला व जरूरी स्टेप है कि आप किसी सेफ डेस्टिनेशन को चुनें। इसके लिए पहले कुछ रिसर्च करनी बेहद जरूरी है। आप जिस जगह पर जाने का मन बना रही हैं, वहां के सेफ एरिया से लेकर इमरजेंसी कॉन्टैक्ट, हॉस्पिटल लोकेशन, फैमिली होटल्स आदि की जानकारी इकट्ठा कर लें। इससे जब आप वहां पर जाएंगी तो वह जगह आपको एकदम नई महसूस नहीं होगी और आप बच्चों के साथ अधिक सुरक्षित तरीके से घूम पाएंगी।
इसे भी पढ़ें-बेंगलुरु में इन जगहों पर आएगी छोटे बच्चों की सुंदर तस्वीरें, वीकेंड पर जाएं घूमने
बुक करें ग्रुप टूर
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपके लिए अकेले बच्चों को बाहर लेकर जाना सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आप ग्रुप टूर भी बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी ट्रैवल एजेंसी से संपर्क करें। वे आपके लिए तीन-चार दिनों का टूर ऑफर कर सकते हैं। इस तरह के टूर में आपके अलावा अन्य भी कई फैमिलीज होती है, जिससे आपको अकेलेपन का अहसास नहीं होता है। साथ ही साथ, आप और बच्चे भी अधिक एन्जॉय कर पाएंगे।
शेयर करें ट्रैवल प्लान
जब आप ट्रैवल सेफ्टी टिप्स की होती है तो सिंगल मदर को इस टिप को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। जब भी आप कहीं घूमने का मन बनाएं तो अपने ट्रैवल प्लान परिवारजन, किसी करीबी या विश्वसनीय व्यक्तियों के साथ जरूर शेयर करें। आप उन्हें अपने रहने की जगह से लेकर फ्लाइट, ट्रेन या बस की डिटेल अवश्य दें। इससे यह सुनिश्चित होता है कि कोई व्यक्ति आपके पूरे शेड्यूल के बारे में जानता है। साथ ही, ट्रैवल के दौरान भी उनसे संपर्क बनाए रखें। जिससे वे किसी भी अनहोनी में आपकी मदद कर सकें।
बच्चों को सिखाएं इमरजेंसी स्किल्स
यह एक बेहद जरूरी टिप है, जो हर सिंगल मदर को घूमने जाने से पहले जरूर फॉलो करना चाहिए। मसलन, आप अपने बच्चों को सिखाएं कि अगर वे आपसे अलग हो जाएं तो उन्हें क्या करना चाहिए। इसमें आपका फ़ोन नंबर याद रखना या पुलिस अधिकारियों से संपर्क करना और जब तक वे आपको न मिल जाएं, तब तक वहीं रहना शामिल है। इसी तरह, एयरपोर्ट, पार्क या म्यूज़ियम जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर, अगर आप गलती से अलग हो जाएं तो मिलने की जगह तय करें। जब आप बाहर घूमने के लिए जा रही हैं तो यह सुनिश्चित करें कि बच्चों के पास उनके आईडी कार्ड, आपका नंबर व रहने की जगह की पूरी जानकारी हो। आप एक छोटे कार्ड पर अपना फ़ोन नंबर भी लिख सकती हैं और उसे उनके जूतों या जेब में रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Chhattisgarh Travel: क्या आपने छत्तीसगढ़ के सिरपुर का दीदार किया? नजारा देख दिल झूम उठेगा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों