बेंगलुरु में कई आकर्षक स्थान हैं जो बच्चों के लिए, सबसे ज्यादा खास हैं। खेलने के साथ-साथ बच्चे यहां नई चीजें सीख भी पाते हैं। अक्सर माता-पिता बच्चों को वीकेंड पर कहीं घुमाने का प्लान बनाते हैं। बच्चों का हर पल माता-पिता के लिए खास होता है, चाहे वह पहला कदम हो, पहली मुस्कान हो, या पहला जन्मदिन।
वह उन्हें खुश करने के लिए हर वो चीज करना चाहते हैं, जो उनसे हो सकती है। समय के साथ जब बच्चा बड़ा होता है, तब ये तस्वीरें माता-पिता के लिए न केवल यादें होती हैं बल्कि बच्चों के लिए भी उनके बचपन की झलक देखने का मौका होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप बच्चों को सुंदर तस्वीरों के लिए ले जा सकते हैं।
लालबाग बोटैनिकल गार्डन
यह गार्डन लगभग 240 एकड़ में फैला हुआ है। प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के कारण यह गार्डन बेंगलुरु के सबसे फेमस पार्क में से एक माना जाता है। यहां कई प्रकार के पेड़, फूल और पौधे हैं, जो बच्चों की तस्वीरों में चार चांद लगा देंगे।यहबैंगलोर का सबसे बड़ा पार्कहै।
- लोकेशन- लालबाग रोड, बेंगलुरु।
- एंट्री फीस- प्रति व्यक्ति 25 रुपये, कैमरा शुल्क- 50 रुपये
कब्बन पार्क
यह बेंगलुरु के सबसे पुराने और सुंदर पार्कों में से एक है। इस पार्क का वातावरण और सुविधाएं बच्चों की सुंदर तस्वीरों में काम आएगी। कब्बन पार्क लगभग 300 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी हरियाली, इस जगह को सबसे अलग और सबसे खास बनाती है। कब्बन पार्क में पुट्टनी एक्सप्रेस नाम की एक छोटी ट्रेन है, जो बच्चों के बीच फेमस है। इस मिनी ट्रेन में बच्चों को बिठाकर आप तस्वीरें ले सकते हैं।
- कैसे पहुंचे- एमजी रोड मेट्रो स्टेशन से केवल 10 मिनट की पैदल दूरी पर।
- एंट्री फीस- एंट्री फ्री, कैमरा शुल्क नहीं।
लुंबिनी गार्डन
यह गार्डन नागवारा झील के किनारे स्थित है। झील का शांत और सुंदर वातावरण इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगता है। छोटे बच्चों के फोटो शूट के लिए यह जगह बेस्ट है। यहां पैडल बोट्स और मोटर बोट्स में बच्चों के साथ बैठकर भी आप तस्वीरें ले सकते हैं। लुम्बिनी गार्डन में एक छोटा एम्यूज़मेंट पार्क भी है, जहां आप खुले आसमान के नीचे बच्चों की सुंदर तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।बैंगलुरु में बोटिंगका मजा उठाना है, तो इससे अच्छी जगह आपको और कहीं नहीं मिल सकती।
- समय- सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों