जब भी हम अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं, तो उनकी टूरिस्ट प्लेसेस की लिस्ट में बेंगलुरु, गोवा हमेशा सबसे ऊपर रहते हैं। क्योंकि यह एकदम परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन्स हैं, जहां आप अपने दोस्तों के साथ पब्स, कई पार्टी प्लेस, बीचेस और कई दर्शनीय स्थलों आदि घूम सकते हैं।
हालांकि, आप गोवा कई बार घूमे होंगे लेकिन इस बार आप बेंगलुरु की ट्रिप प्लान करें। क्योंकि बेंगलुरु एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स से भरा हुआ है, जिन्हें एक्सप्लोर करने में आपको एक हफ्ता आराम से लग जाएगा। लेकिन अगर आप तीन दिन घूमने का प्लान बना रहे है, तो यकीनन आपको इन जगह को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।
इस बात में कोई शक नहीं कि बेंगलुरु कई खूबसूरत जगहों से भरा हुआ है। यहां हर साल अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ हजारों टूरिस्ट्स आते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ वीकेंड की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप बेंगलुरु के फेमस लालबाग बोटैनिकल गार्डनको एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-बेंगलुरु में इन चीजों को नहीं देखा तो समझ लीजिए कि कुछ नहीं देखा
क्योंकि इसे टीपू सुल्तान द्वारा संशोधित किया गया था। कहा जाता है कि यह 240 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। यह इतना खूबसूरत है कि आपको इसको निहारने में पूरा दिन आराम से लग जाएगा।
दूसरे दिन आप बैंगलोर पैलेसको एक्सप्लोर कर सकते हैं। क्योंकि यहां आपको काफी कुछ देखने और कई एडवेंचर चीजें करने का लुत्फ भी उठा सकते हैं जैसे- आप पैरासेलिंग, जेट स्की, वाटर स्पोर्ट राइड, स्पीड बोटिंग आदि। आप यहां अपने दोस्तों के साथ स्पीड बोटिंग, पैरासेलिंग, ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
इसके अलावा, तीसरे दिन आप बेंगलुरु में नंदी हिल्स, कब्बन पार्क, संग्रहालय आदि को भी घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा, आप बेंगलुरु में स्ट्रीट फूड का भी लुत्फ उठा सकते हैं या फिर आप बेंगलुरु में शॉपिंग करने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-पार्टनर के साथ बेंगलुरु की इनमें से किन बेहतरीन जगहों पर घूमना चाहेंगें आप
इस तरह आप अपने 3 दिन बेंगलुरु की गालियों में बीता सकते हैं। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेखपढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।