अगस्त का महीना! यानि साल के इस महीने में लगभग हर तरह सुहावना मौसम होता है। खासकर बेंगलुरु का मौसम तो साल के हर दिन सुहावना ही रहता है। ऐसे में यहां किसी भी दिन, समय या महीने में घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां हर समय कहीं रिमझिम बारिश होती है, तो कहीं प्रकृति नज़ारा हर समय चरम पर होती है। ऐसे में एक प्रेमी जोड़े के लिए बेंगलुरु घूमने के लिए हमेशा से एक परफेक्ट जगह रहती है।
ऐसे में अगर आप भी होने वाले हमसफ़र के साथ किसी बेहतरीन और रोमांटिक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके काम के लिए हो सकता है। क्योंकि, इस लेख में हम आपको बेंगलुरु की कुछ बेहतरीन रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं।
जरा सोचिए बिना किसी डर के अपने साथी के हाथ में हाथ डाले बादलों के करीब चलना कैसा लग सकता है? अगर आप भी कुछ इसी तरह का पल चाहते हैं, तो इससे बेहतरीन कोई जगह नहीं हो सकती है। जी हां, बेंगलुरु में सबसे बेहतरीन रोमांटिक जगहों में नंदी हिल्स की गिनती की जाती है। यहां हर रोज बड़ी संख्या में कपल्स घूमने के लिए आते हैं। कई लोग इसे हनीमून पॉइंट के नाम से भी जानते हैं। नंदी हिल्स सूर्यास्त और सूर्योदय के दिलकश नज़ारों की पेशकश भी करता है। एक बात और अपनी इन यादों को यादगार बनाने के लिए यहां फोटोग्राफी जरूर करें।
इसे भी पढ़ें:अगस्त में पार्टनर के साथ घूमने के लिए इन बेहतरीन जगहों पर पहुंचें
अगर हर तरह उंचे-उंचे पहाड़ और पेड़-पौधे मौजूद हो और बीच में एक खूबसूरत झरना हो तो किसी भी कपल्स के लिए वो जगह किसी जन्नत से कम नहीं हो सकती है। जी हां, कुछ इसी तरह का नज़ारा थोत्तिकल्लू फॉल्स का है। मुख्य शहर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद अक्सर यह जगह कपल्स के बीच घिरी हुई होती है। अगर आप लॉन्ग ड्राइव पसंद करते हैं तो मुख्य शहर से यहां तक की सफ़र भी कर सकते हैं। हरी भरी हरियाली और शांत वातावरण इस जगह की खासियत है।(बैंगलोर में मौजूद हैं यह खूबसूरत झीलें)
अगर आपको पार्टनर के साथ-साथ फूलों से मोहब्बत है, तो फिर आपको लालबाग बोटैनिकल गार्डन ज़रूर पहुंचना चाहिए। यहां लगभग हजारों किस्म के फूलों के साथ कुछ बेहतरीन समय गुजार सकते हैं। इसके अलावा इस गार्डन के अंदर एक झील भी मौजूद है जहां घूमने के साथ-साथ कुछ देर बैठकर क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। अपने पार्टनर के साथ कुछ बेहतरीन तस्वीरे क्लिक करना न भूलें। वैसे यहां आपको अन्य कपल्स भी मस्ती करते हुए ज़रूर दिखाई दें देंगे।
इसे भी पढ़ें:महाराष्ट्र के इन बेहतरीन हिल स्टेशनों के आगे हिमाचल भी है फीका
अगर सफ़र में पार्टनर के साथ कुछ रोमांचक एक्टिविटीज करना चाहते हैं तो फिर आपको हॉट एयर बैलून राइड का मज़ा लेना नहीं भूलना चाहिए। शहर में कुछ ही दूरी पर मौजूद जक्कुर एयरफील्ड से शुरू होती है। हवा में पार्टनर के साथ तैरते हुए शहर के मनोरम दृश्यों का जो मज़ा मिलेगा शायद आप उसे भूल नहीं पाएंगे। लगभग 20 मिनट के इस राइड में जिंदगी भर के लिए अहसास समेट सकते हैं। अपने प्रिय के साथ हवा में उड़ते हुए एक रोमांटिक पल और रोमांचक एक्टिविटीज करने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@fabhotels.com,photographylife.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।