herzindagi
Places to visit for hot air balloon ride in india

आकाश में है उड़ने की चाहत तो इंडिया की ये 6 जगहें करेंगी आपका सपना पूरा

अगर आपको भी है एडवेंचर का शौक और उड़ा चाहती हैं आसमान में तो भारत की कुछ जगहें मशहूर हैं हॉट एयर बैलून राइड के लिए। तो अगली ट्रिप यहां जरूर प्‍लान करें। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-24, 09:21 IST

हॉट एयर बैलून राइड, वैसे तो विदेशों का एडवेंचर स्‍पोर्ट है मगर अब भारत में भी यह राइड पैर पसार रही है। एडवेंचर लवर्स के लिए हॉट एयर बैलून राइड एक नया स्‍पोर्ट है। इसलिए कई लोग स्‍पेशली इस राइड को लेने के लिए उन स्‍थानों का ट्रिप प्‍लान करते हैं, जहां हॉट एयर बैलून राइड कराई जाती है। इस राइड का मजा अपनी फैमिली, दोस्‍तों और पार्टनर के साथ आप ले सकती हैं। मगर अभी बहुत कम लोगों को पता है कि यह राइड भारत में किन-किन स्‍थानों पर होती है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि इंडिया में वो कौन सी जगहें हैं, जहां पर हॉट एयर बैलून राइड ली जा सकती है। 

Places to visit for hot air balloon ride in india

लोनावला

अगर आप एडवेंचर लवर है तो आप नेचर लवर भी होंगी ही। अगर आप हॉट एयर बैलून राइड लेना चाहती हैं तो आपको महाराष्‍ट्र में पुणे और मुंबई बीच पड़ने वाले हिल स्‍टेशन लोनावला जाना चाहिए। यह जगह ट्रेकिंग और पहाड़ों पर मौजूद किलों के लिए मशहूर है। मगर इसके साथ ही यहां पर लोनावला की सुंदर घाटियों और प्राकृतिक खूबसूरती का मजा आप हॉट एयर बैलून राइड से भी ले सकती हैं। इस राइड के जरिए आप लोनावल के पहाड़ों, झारनों और किलों की खूबसूरती को उंचाई से निहार पाएंगी। 

ऊंचाई- 4000 फीट

समय- लगभग 60 मिनट

कीमत- 6000-12000 रूपए प्रति व्यक्ति

हम्‍पी 

कर्नाटक के खूबसूरत शहर हम्‍पी के बारे में आपने कई बार सुना होगा। जाहिर यहां की गुफाओं, मंदिरों और कलचरल हेरीटेज को देखने का मन आपको भी होता होगा। अगर आप आने वाले दिनों में यहां आने का प्‍लान बना रही हैं तो आपको यह जान कर खुशी होगी यहां पर हॉट एयर बैलून राइड भी कराई जाती है। बेस्‍ट बात तो यह है कि इस राइड के द्वारा यहां पर एक ही बार में सारी हैरीटेज साइट्स के नजारे आप देख सकती हैं। राइड के दौरान कल्चर हेरिटेज में शामिल हम्पी, गुफाओं और मंदिरों को ऊपर से देखने का एक्सपीरियंस ही अलग होता है।

ऊंचाई- 5000 फीट

समय- 60 मिनट

कीमत-  8000 से 12000 रूपए प्रति व्यक्ति 

दमदमा लेक 

दिल्‍ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद शहर के नजदीक एक लेक है जिसका नाम है दमदमा लेक। अरावली की छोटी-छोटी पहाड़ियों के बीच यह लेक बेहद खूबसूरत दिखती है। यहां पर बोटिंग का मजा भी लिया जा सकता है। यहां पर एक रिजॉर्ट भी है, जो बेहद खूबसूरत है। इसके साथ ही यहां पर आप हॉट एयर बैलून राइड का भी मजा ले सकती हैं। 

हाइट- 5000 फीट

समय- 60 मिनट

कीमत- 9000-13000 रुपए प्रति व्यक्ति

Places to visit for hot air balloon ride in india

जयपुर 

राजस्थान की धरती को खूबसूरत किलों, बेहतरीन कलचर और स्‍पाइसी फूड के लिए जाना जाता है। मगर यहां की राजधानी पिंक सिटी यानी जयपुर में इन सबके अलावा हॉट एयर बैलून राइड का भी मजा लिया जा सकता है । इस राइड के माध्‍यम से आप कुछ ही समय में पूरे शहर की खूबसूरती को निहार सकती हैं और शहर में मौजूद सभी हिस्‍टॉरिकल जगह देख सकती हैं। 

ऊंचाई- 4000 फीट

समय- लगभग 60 मिनट

कीमत- 6000-12000 रुपए प्रति व्यक्ति

आगरा 

प्‍यार का प्रतीक माने जाने वाले ताज महल की खूबसूरती को जितनी बार निहार लो कम ही लगता है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ इस जगह के लिए‍ट्रिप प्‍लान कर रही हैं तो आपको बता दें कि अब आप हॉट एयर बैलून राइड का मजा भी यहां पर ले सकती हैं और हवा में उड़ते हुए इस जगह की खूबसूरती को निहार सकती हैं।

ऊंचाई- 500 फीट

समय- 15-20 मिनट

कीमत- 500-750 रूपए प्रति व्यक्ति

 

गोवा

गोवा में एडवेंचर स्पोर्ट्स की भरमार है। वॉटर स्पोर्ट्स के अलावा ये जगह हॉट एयर बैलूनिंग के लिए भी परफेक्ट है। बैलून में उड़ते हुए कलरफुल लैंडस्केप और खूबसूरत बीचों को देखना बहुत ही एन्जॉयफुल होता है।

ऊंचाई- 4000 फीट

कीमत- 14000 रूपए प्रति व्यक्ति

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।