हॉट एयर बैलून राइड, वैसे तो विदेशों का एडवेंचर स्पोर्ट है मगर अब भारत में भी यह राइड पैर पसार रही है। एडवेंचर लवर्स के लिए हॉट एयर बैलून राइड एक नया स्पोर्ट है। इसलिए कई लोग स्पेशली इस राइड को लेने के लिए उन स्थानों का ट्रिप प्लान करते हैं, जहां हॉट एयर बैलून राइड कराई जाती है। इस राइड का मजा अपनी फैमिली, दोस्तों और पार्टनर के साथ आप ले सकती हैं। मगर अभी बहुत कम लोगों को पता है कि यह राइड भारत में किन-किन स्थानों पर होती है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि इंडिया में वो कौन सी जगहें हैं, जहां पर हॉट एयर बैलून राइड ली जा सकती है।
लोनावला
अगर आप एडवेंचर लवर है तो आप नेचर लवर भी होंगी ही। अगर आप हॉट एयर बैलून राइड लेना चाहती हैं तो आपको महाराष्ट्र में पुणे और मुंबई बीच पड़ने वाले हिल स्टेशन लोनावला जाना चाहिए। यह जगह ट्रेकिंग और पहाड़ों पर मौजूद किलों के लिए मशहूर है। मगर इसके साथ ही यहां पर लोनावला की सुंदर घाटियों और प्राकृतिक खूबसूरती का मजा आप हॉट एयर बैलून राइड से भी ले सकती हैं। इस राइड के जरिए आप लोनावल के पहाड़ों, झारनों और किलों की खूबसूरती को उंचाई से निहार पाएंगी।
ऊंचाई- 4000 फीट
समय- लगभग 60 मिनट
कीमत- 6000-12000 रूपए प्रति व्यक्ति
हम्पी
कर्नाटक के खूबसूरत शहर हम्पी के बारे में आपने कई बार सुना होगा। जाहिर यहां की गुफाओं, मंदिरों और कलचरल हेरीटेज को देखने का मन आपको भी होता होगा। अगर आप आने वाले दिनों में यहां आने का प्लान बना रही हैं तो आपको यह जान कर खुशी होगी यहां पर हॉट एयर बैलून राइड भी कराई जाती है। बेस्ट बात तो यह है कि इस राइड के द्वारा यहां पर एक ही बार में सारी हैरीटेज साइट्स के नजारे आप देख सकती हैं। राइड के दौरान कल्चर हेरिटेज में शामिल हम्पी, गुफाओं और मंदिरों को ऊपर से देखने का एक्सपीरियंस ही अलग होता है।
ऊंचाई- 5000 फीट
समय- 60 मिनट
कीमत- 8000 से 12000 रूपए प्रति व्यक्ति
दमदमा लेक
दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद शहर के नजदीक एक लेक है जिसका नाम है दमदमा लेक। अरावली की छोटी-छोटी पहाड़ियों के बीच यह लेक बेहद खूबसूरत दिखती है। यहां पर बोटिंग का मजा भी लिया जा सकता है। यहां पर एक रिजॉर्ट भी है, जो बेहद खूबसूरत है। इसके साथ ही यहां पर आप हॉट एयर बैलून राइड का भी मजा ले सकती हैं।
हाइट- 5000 फीट
समय- 60 मिनट
कीमत- 9000-13000 रुपए प्रति व्यक्ति
जयपुर
राजस्थान की धरती को खूबसूरत किलों, बेहतरीन कलचर और स्पाइसी फूड के लिए जाना जाता है। मगर यहां की राजधानी पिंक सिटी यानी जयपुर में इन सबके अलावा हॉट एयर बैलून राइड का भी मजा लिया जा सकता है । इस राइड के माध्यम से आप कुछ ही समय में पूरे शहर की खूबसूरती को निहार सकती हैं और शहर में मौजूद सभी हिस्टॉरिकल जगह देख सकती हैं।
ऊंचाई- 4000 फीट
समय- लगभग 60 मिनट
कीमत- 6000-12000 रुपए प्रति व्यक्ति
आगरा
प्यार का प्रतीक माने जाने वाले ताज महल की खूबसूरती को जितनी बार निहार लो कम ही लगता है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ इस जगह के लिएट्रिप प्लान कर रही हैं तो आपको बता दें कि अब आप हॉट एयर बैलून राइड का मजा भी यहां पर ले सकती हैं और हवा में उड़ते हुए इस जगह की खूबसूरती को निहार सकती हैं।
ऊंचाई- 500 फीट
समय- 15-20 मिनट
कीमत- 500-750 रूपए प्रति व्यक्ति
गोवा
गोवा में एडवेंचर स्पोर्ट्स की भरमार है। वॉटर स्पोर्ट्स के अलावा ये जगह हॉट एयर बैलूनिंग के लिए भी परफेक्ट है। बैलून में उड़ते हुए कलरफुल लैंडस्केप और खूबसूरत बीचों को देखना बहुत ही एन्जॉयफुल होता है।
ऊंचाई- 4000 फीट
कीमत- 14000 रूपए प्रति व्यक्ति
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों