herzindagi
Ayushman card used in private hospital

इन अस्पतालों में हो सकता है फ्री में इलाज, जानें अप्लाई करने का तरीका

इसके लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-13, 10:56 IST

आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक जरूरी योजनाओं में से एक है। इस योजना का मकसद गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना है। इसके अंतर्गत, कई अस्पतालों में फ्री में इलाज की सुविधा मिलती है। अगर आप भी आयुष्मान कार्ड होल्डर हैं तो यह जानना बेहद जरूरी हो है कि आप शहर या गांव के किसी भी अस्पताल में फ्री में इलाज करा सकते हैं। 

आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के अस्पताल की लिस्ट ऐसे देखें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां आपको स्क्रीन के सबसे ऊपर मौजूद Find Hospital पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद अपना नाम, जिला और राज्य चुनने के बाद अस्पताल के प्रकार और अस्पताल का नाम चुनना होगा।
  • फिर आयुष्मान कार्ड का टाइप सिलेक्ट कर लें।
  • अब आप कैप्चा कोड डाल कर सर्च के आप्शन पर क्लिक कर लें।
  • यहां आपके गांव या शहर के अस्पताल की लिस्ट सामने आ जाएगी।
  • इसी वेबसाइट के जरिए आप अपने गांव या शहर की निलंबित अस्पतालों की लिस्ट देख सकते हैं।

How do I check my Ayushman list

इसके साथ ही आप आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही अस्पतालों में लंबी लाइन से बच कर क्यूआर कोड से स्कैन कर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: eSanjeevani app: ई-संजीवनी ऐप से फ्री में डॉक्टर की सलाह लेने के लिए यहां जानें पूरा प्रोसेस

AB-PMJAY योजना के तहत, लाभार्थी इन अस्पतालों में फ्री इलाज पा सकते हैं

भारत के सभी सरकारी अस्पताल AB-PMJAY योजना के तहत लिस्ट में शामिल हैं। जबकि कुछ निजी अस्पताल भी AB-PMJAY योजना के तहत लिस्ट में शामिल किए गए हैं।

AB-PMJAY योजना के तहत फ्री इलाज पाने के लिए, लाभार्थियों को इन दस्तावेजों की जरूरत होगी

  • आयुष्मान भारत कार्ड: यह कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी है।
  • आधार कार्ड: यह कार्ड पहचान के प्रमाण के तौर पर जरूरी है।
  • निवास प्रमाण: यह प्रमाण आपके पते को वेरीफाई करने के लिए जरूरी हो सकता है।
  • आप आयुष्मान भारत मोबाइल ऐप डाउनलोड करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
  • आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

How check my Ayushman list

AB-PMJAY योजना के तहत लाभार्थी इन बीमारियों के लिए फ्री में इलाज पा सकते हैं

  • कैंसर
  • हृदय रोग
  • मधुमेह
  • किडनी रोग
  • सांस लेने की बीमारियां
  • दुर्घटनाएं
  • मातृत्व देखभाल
  • नवजात शिशु की देखभाल

इसे भी पढ़ें: डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श लेते समय रखें इन बातों का ध्यान

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता मानदंड

  • कच्ची दीवारों और बिना पक्की छत वाले एक कमरे में रहने वाले परिवार।
  • ऐसे परिवार जिनमें 16-59 वर्ष की आयु के बीच कोई सदस्य नहीं है या कमाने वाला नहीं है।
  • अति पिछड़े परिवार और भूमिहीन परिवार जिनकी पारिवारिक आय का एक बड़ा हिस्सा मजदूरी से कमाता है।

check my Ayushman list

आयुष्मान भारत योजना के टोल फ्री नंबर

आयुष्मान भारत योजना का राष्ट्रीय स्तर का टोल फ्री नंबर 14555 है। इस नंबर पर देश के किसी भी कोने में रहने वाला नागरिक योजना से संबंधित किसी भी समस्या की शिकायत दर्ज कर सकता है। साथ ही अगर आप अपने राज्य के हिसाब से शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश के लिए 180018004444 इस नंबर पर मध्य प्रदेश के लिए 18002332085, बिहार: 104 और उत्तराखंड के लिए 155368 और 18001805368 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि AB-PMJAY योजना एक बेहतर योजना है, जो आर्थिक कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराती है। 

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

Image credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।