herzindagi
How find my ayushman card list name

मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर मिल सकता है 5 लाख का कवर, जानें आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम देने का तरीका

स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में आयुष्मान भारत योजना की नई लिस्ट जारी की है, आप अपना नाम benificiary nha.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-30, 11:46 IST

आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुफ्त या कम लागत वाली स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। इस योजना के तहत, पात्र परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है। इस कार्ड को आप किसी भी सरकारी स्वास्थ्य सेवा सुविधा में दिखा सकते हैं और मुफ्त या कम लागत वाली स्वास्थ्य सेवा प्राप्त कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड इस योजना का एक खास हिस्सा है। यह एक स्मार्ट कार्ड है, जो पात्र परिवारों को पहचानता है और उन्हें स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में आयुष्मान भारत योजना की नई लिस्ट जारी की है, आप अपना नाम ऐसे चेक कर सकते हैं।

How I add my name in Ayushman Bharat

आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे दें?

  • इसके लिए आपको गूगल पर जाकर, सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट benificiary nha.gov.in पर जाना होगा।
  • अब नेश्नल हेल्थ वेबसाइट की बेनिफिशियरी ऑप्शन पर जाना होगा।
  • लॉगइन करने के लिए बेनिफिशियरी ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अब लिंक्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी लिखें।
  • यहां, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • इसमें PMJAY योजना को सेलेक्ट कर के अपने राज्य और जिले की जानकारी दर्ज करें।
  • अब सर्च बाई के विकल्प में ग्रामीण या शहरी के लोकेशन को सेलेक्ट करें।
  • फिर आप अपनी तहसिल या गांव के विकल्प को चुनें।
  • अब आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी।
  • स्क्रीन के राइट साइड आपको डाउनलोड का विकल्प भी मिलेगा।
  • यहां से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं।

How can I add my name in Ayushman Bharat

अगर आप आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र हैं, तो आप अपना नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में शामिल करने के लिए इन चरणों का भी पालन कर सकते हैं:

  • अपने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय में जाएं।
  • यहां आपको आयुष्मान भारत योजना आवेदन पत्र मिलेगा।
  • आवेदन पत्र को भरें और आवश्यक दस्तावेज अटैच करें।
  • अब आप अपना आवेदन पत्र जमा कर लें।

इसे भी पढ़ें:  112 India: किसी भी तरह की इमरजेंसी में सिर्फ एक ही ऐप से ऐसे पा सकती हैं मदद

आयुष्मान भारत योजना में लगने वाले दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • हाल की ली हुई फोटो

आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम शामिल होने के बाद

आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर की जाने वाली सेवाएं

  • अस्पताल में भर्ती होना
  • सर्जरी और डायलिसिस
  • दवाएं और जांच
  • कैंसर का इलाज
  • स्ट्रोक का इलाज
  • दिल का दौरा पड़ने पर इलाज
  • प्रसूति और मातृ स्वास्थ्य सेवाएं
  • बाल स्वास्थ्य सेवाएं

Ayushmann bharat yojana  and How can I add my name in Ayushman Bharat

इसे भी पढ़ें: इस योजना से मिलेगा आपको और आपके परिवार को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज

अगर आप आयुष्मान भारत योजना के पात्र हैं, तो अपना नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में ऐसे शामिल कराएं और मुफ्त या कम लागत वाली स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाएं।

  • आयुष्मान भारत कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, 
  • आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएं। 
  • वहां, ABHA रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और प्रक्रिया पूरी करने के लिए आधार कार्ड नंबर दर्ज करें। 
  • अब अपने नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें। 
  • अब, अपना नाम, आय और पैन कार्ड नंबर के साथ अपनी सामान्य जानकारी दर्ज करें। 

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए, पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाएं। कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआईआईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं। 

आयुष्मान भारत "निरामयम" योजना के तहत, ये परिवार शामिल हैं:

  • जिनकी मुखिया महिला है
  • जिनके घरों में 16-59 साल के पुरुष सदस्य न हो
  • दिव्यांग एवं कोई सक्षम शरीर सदस्य घर में न हो
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।