आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुफ्त या कम लागत वाली स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। इस योजना के तहत, पात्र परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है। इस कार्ड को आप किसी भी सरकारी स्वास्थ्य सेवा सुविधा में दिखा सकते हैं और मुफ्त या कम लागत वाली स्वास्थ्य सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड इस योजना का एक खास हिस्सा है। यह एक स्मार्ट कार्ड है, जो पात्र परिवारों को पहचानता है और उन्हें स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में आयुष्मान भारत योजना की नई लिस्ट जारी की है, आप अपना नाम ऐसे चेक कर सकते हैं।
अगर आप आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र हैं, तो आप अपना नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में शामिल करने के लिए इन चरणों का भी पालन कर सकते हैं:
इसे भी पढ़ें: 112 India: किसी भी तरह की इमरजेंसी में सिर्फ एक ही ऐप से ऐसे पा सकती हैं मदद
आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर की जाने वाली सेवाएं
इसे भी पढ़ें: इस योजना से मिलेगा आपको और आपके परिवार को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज
अगर आप आयुष्मान भारत योजना के पात्र हैं, तो अपना नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में ऐसे शामिल कराएं और मुफ्त या कम लागत वाली स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाएं।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए, पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाएं। कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआईआईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।