ट्रांसजेंडर्स को आयुष्मान भारत योजना में मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें अप्लाई करने का तरीका  

आयुष्मान योजना के तहत ट्रांसजेंडर्स को कई सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। सिर्फ यही नहीं, सरकारी खर्च पर अब ट्रांसजेंडर्स सेक्स चेंज सर्जरी भी करवा सकेंगे। चलिए इसके बारे में हम आपको बताते हैं। 

ayushman bharat yojana scheme for transgender

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्रांसजेंडर्स के लिए आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का फैसला साल 2022 में लिया था। आयुष्मान योजना के तहत ट्रांसजेंडर के एक परिवार को 5 लाख रुपये तक का कवरेज मिलता है। चलिए जानते हैं कि इससे कौन-कौन से लाभ मिलेंगे और कैसे इस योजना में अप्लाई करना होता है।

ट्रांसजेंडर्स को योजना में दिए जाएंगे ये लाभ

इस योजना से स्वास्थ्य कवर पैकेज में ट्रांसजेंडर लोगों के लिए विशिष्ट पैकेज (सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी -एसआरएस और उपचार) का लाभ मिलेगा। इसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण उन्हें हेल्थ कार्ड जारी करेगा, जिसमें 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर होगा। इस योजना की मदद से ट्रांसजेंडर देशभर में योजना के पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल में इलाज कराने के पात्र होंगे। यह योजना सभी ट्रांसजेंडर लोगों को कवर करेगी।

इस योजना का कैसे मिलेगा लाभ?

ayushman bharat yojana benefits for transgenders

केन्द्रीय सोशल वेलफेयर से रजिस्टर जितने भी ट्रांसजेंडर हैं उन्हें सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर सेंटर पर जाना होगा और यहीं से रजिस्टर ट्रांसजेंडर को उनका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा। इसके साथ ही अगर किसी ट्रांसजेंडर का रजिस्ट्रेशन सोशल वेलफेयर मंत्रालय में नहीं है, तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही यह कार्ड बन पाएगा और फिर वह ट्रांसजेंडर इसके द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। आयुष्मान कार्ड का यूज वह देश में कहीं भी कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Pride Month: राहुल और केतन की लव स्टोरी है बेहद खास, जानें सफरनामा

कैसे करें अप्लाई?

  1. ट्रांसजेंडर्स को योजना इस योजना का लाभ लेने के लिए ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र बनवाना होगा और फिर उन्हें नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद उन्हें लॉगिन करने के लिए अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना होगा।
  3. फिर आधार नंबर डालकर अगले पेज पर अंगूठे का निशान वेरीफाई करना होगा।
  4. इसके बाद 'अप्रूव्ड बेनेफिशियरी' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. अब लिस्ट में अपना नाम सर्च करना होगा और कंफर्म प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  6. इसके बाद सीएसी वेलेट दिखेगा, इसमें अपना पासवर्ड डालना होगा और पिन डालने के बाद होम पेज ओपन हो जाएगा।
  7. अब आप डाउनलोड कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करके आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः Living With Pride: रेनबो कम्युनिटी के लिए खास डेटिंग ऐप्स जो आ सकते हैं काम

इस प्रकार से कोई भी ट्रांसजेंडर्स इस योजना का लाभ पा सकता है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-facebook

HerZindagi Pride Month: LGBT समुदाय के लिए स्वीकृति, समानता और सम्मान की मांग; कहानियां जो बदल देंगी आपका भी नजरिया. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे LGBTQIA Pride Month पेज पर और बनें इस अहम् पहल का हिस्सा. #LivingWithPride

Pride Month 2023: रुद्रानी छेत्री ने ट्रांसजेंडर के बीच ऐसे फैलाई पीरियड्स को लेकर जागरूकता

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP