केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्रांसजेंडर्स के लिए आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का फैसला साल 2022 में लिया था। आयुष्मान योजना के तहत ट्रांसजेंडर के एक परिवार को 5 लाख रुपये तक का कवरेज मिलता है। चलिए जानते हैं कि इससे कौन-कौन से लाभ मिलेंगे और कैसे इस योजना में अप्लाई करना होता है।
इस योजना से स्वास्थ्य कवर पैकेज में ट्रांसजेंडर लोगों के लिए विशिष्ट पैकेज (सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी -एसआरएस और उपचार) का लाभ मिलेगा। इसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण उन्हें हेल्थ कार्ड जारी करेगा, जिसमें 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर होगा। इस योजना की मदद से ट्रांसजेंडर देशभर में योजना के पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल में इलाज कराने के पात्र होंगे। यह योजना सभी ट्रांसजेंडर लोगों को कवर करेगी।
केन्द्रीय सोशल वेलफेयर से रजिस्टर जितने भी ट्रांसजेंडर हैं उन्हें सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर सेंटर पर जाना होगा और यहीं से रजिस्टर ट्रांसजेंडर को उनका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा। इसके साथ ही अगर किसी ट्रांसजेंडर का रजिस्ट्रेशन सोशल वेलफेयर मंत्रालय में नहीं है, तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही यह कार्ड बन पाएगा और फिर वह ट्रांसजेंडर इसके द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। आयुष्मान कार्ड का यूज वह देश में कहीं भी कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Pride Month: राहुल और केतन की लव स्टोरी है बेहद खास, जानें सफरनामा
इसे भी पढ़ेंः Living With Pride: रेनबो कम्युनिटी के लिए खास डेटिंग ऐप्स जो आ सकते हैं काम
इस प्रकार से कोई भी ट्रांसजेंडर्स इस योजना का लाभ पा सकता है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-facebook
HerZindagi Pride Month: LGBT समुदाय के लिए स्वीकृति, समानता और सम्मान की मांग; कहानियां जो बदल देंगी आपका भी नजरिया. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे LGBTQIA Pride Month पेज पर और बनें इस अहम् पहल का हिस्सा. #LivingWithPride
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।